Sensex Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की है जिसके कुछ ही घंटों बाद सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट आई. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे गिरकर 85.78 पर आ गया. मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा कि ट्रंप ने जो टैरिफ लगाए हैं उससे शेयर मार्केट प्रभावित हुआ है. निवेशक सिक्योर एसेट जैसे सोने में निवेश कर रहे हैं जिससे इक्विटी में बिकवाली और बढ़ गई है.
सेक्टोरल इंडिकस में निफ्टी ऑटो में 1.25%, निफ्टी आईटी में 1.67% और निफ्टी मेटल में 0.81% की गिरावट आई. हालांकि, फार्मा सेक्टर ने काफी अच्छा परफॉर्म किया और 2.95% की बढ़त हासिल की, क्योंकि ट्रंप के टैरिफ का इस सेक्टर पर कोई असर नहीं पड़ा.
ट्रंप की घोषणा का असर अमेरिकी वायदा बाजारों पर भी पड़ा. इस समय डॉव जोन्स फ्यूचर्स में 1.94% की गिरावट आई, जो वॉल स्ट्रीट के लिए संभावित कमजोर शुरुआत का संकेत देता है.
आज भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर ग्लेड, जुबिल फूड्स, गोकेक्स, स्टार और सेंको टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हुए हैं. वहीं, अवंति फीड, ग्रेटेक, पर्सिस्टेंट, डाबर और सिग्निटाइटेक टॉप लूजर्स बने हैं. एनएसई निफ्टी में बाल फार्मा, कनानी इंडस्ट्रीज, वैशाली, माराल ओवर और स्टाइल बाजार टॉप गेनर्स हैं, जबकि पोकर्ना, आयरिस-आरई, अवंति फीड, पर्सिस्टेंट, ग्रेटेक और डाबर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हैं.
एशियाई बाजारों में गिरावट:
एशियाई बाजारों में गिरावट देखी गई, जिसमें जापान का निक्केई 2.95%, चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.50% और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.77% गिरा. वहीं, 2 अप्रैल को अमेरिका के डाओ जोंस में 0.56% की बढ़त दर्ज की गई, जो 42,225 पर बंद हुआ; नैस्डेक कंपोजिट 0.87% चढ़ा और S&P 500 इंडेक्स 0.67% ऊपर बंद हुआ. इसी दिन विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 1,538 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि डॉमेस्टिक निवेशकों (DIIs) ने 2,808 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.