Adani Stocks: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच, आदानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उथल-पुथल देखी जा रही है. हालांकि, इस दौरान आदानी ग्रुप की तीन कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है जिनमें एसीसी लिमिटेड (ACC), अंबुजा सीमेंट्स और न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) शामिल हैं. शुक्रवार को एसीसी लिमिटेड के शेयरों में 2.25% का उछाल आया और यह 2071.55 रुपये पर बंद हुआ. पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह 2202.80 रुपये पर बंद हुआ था. एसीसी की कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 40,000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया.
अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में भी 3.14% का इजाफा हुआ, जो 498.95 रुपये पर पहुंच गया. पिछले सेशन में यह 483.75 रुपये पर बंद हुए थे. अंबुजा सीमेंट्स की कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. NDTV ने भी 2.70% की वृद्धि दिखाई, जिससे इसका कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,100 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया.
वहीं, आदानी ग्रुप की बाकी की 7 लिस्टेड कंपनियां शुरुआती नुकसान के बाद थोड़ी सी रिकवरी दिखा पाई थीं, लेकिन अपनी पूरी गिरावट को कवर नहीं कर पाई. आदानी एंटरप्राइजेज शुरुआती ट्रेड में 7% तक गिर गई थी. हालांकि, अंत में यह 2134.45 रुपये पर 2.2% की गिरावट के साथ बंद हुआ.
आदानी पोर्ट्स की भी शुरुआत में 5% से ज्यादा गिरावट आई, लेकिन यह 1080.60 रुपये पर 3.06% की गिरावट के साथ बंद हुआ. आदानी पावर लिमिटेड और आदानी विल्मर लिमिटेड में भी 6% और 5% से ज्यादा की गिरावट देखी गई, लेकिन बाद में कुछ सुधार हुआ. आदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 11% की गिरावट आई, लेकिन यह 7.5% की कमी के साथ बंद हुआ. इसी तरह, आदानी एनर्जी सॉल्यूशन्स और आदानी टोटल गैस में भी नुकसान देखने को मिला.
आदानी ग्रुप के कुछ शेयरों ने बेहतर परफॉर्मेंस किया है, लेकिन कई अन्य कंपनियां शुरुआती नुकसान के बाद पूरी तरह से रिकवर नहीं कर पाई हैं. निवेशकों को इन शेयरों पर ध्यान देने और जोखिम के साथ निवेश करने की सलाह दी जाती है.