menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद उछला शेयर बाजार, अडानी ग्रुप के शेयर ने फिर दिखाई बढ़त

Adani Power Share Price: आज भारतीय शेयर मार्केट में काफी तेजी देखी गई. बीएसई सेंसैक्स 80,193.47 अंकों से खुलकर 1,300 अंक चढ़ा, वहीं निफ्टी 50 में 346.30 अंक की बढ़त हुई. अदानी ग्रुप के शेयरों में भी उछाल आया, खासकर अदानी एनर्जी और अदानी ग्रीन में.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Adani Power Share Price
Courtesy: Freepik

Adani Power Share Price: आज सुबह भारतीय शेयर बाजारों में तेजी देखी गई, जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी-एनडीए गठबंधन को जबरदस्त जीत मिली. महाराष्ट्र में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया और इसका सकारात्मक असर शेयर बाजारों पर पड़ा. अदानी ग्रुप के शेयरों में भी आज बढ़त देखी गई. हालांकि, हाल ही में अदानी ग्रुप पर 250 मिलियन डॉलर की रिश्वत लेने के आरोप लगे थे, जिसे ग्रुप ने पूरी तरह से नकारा और बेसलेस बताया. इसके बावजूद, अदानी ग्रुप के शेयरों में उछाल आया.

बीएसई सेंसैक्स ने 80,193.47 अंकों से खुलकर 11 बजे तक लगभग 1,300 अंक की बढ़त बनाई. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स में 346.30 अंकों की बढ़त दर्ज हुई और यह 24,253.55 अंकों पर खुला. सभी 13 प्रमुख सेक्टर्स में बढ़त रही, और स्मॉल और मिड-कैप कंपनियों के शेयरों में भी करीब 2% का उछाल देखने को मिला. अदानी ग्रुप के ज्यादातर शेयर भी खुलने के बाद ऊपर गए, खासकर अदानी एनर्जी और अदानी ग्रीन के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई.

बीएसई और निफ्टी दोनों ने शुक्रवार को भी करीब 1.5% की बढ़त दर्ज की थी, जो कि जून के पहले हफ्ते के बाद का उनका सबसे अच्छा दिन था. शुक्रवार को बीएसई सेंसैक्स 1,961.32 अंकों की बढ़त के साथ 79,117.11 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी ने 557.35 अंकों की बढ़त के साथ 23,907.25 पर क्लोज किया.

महाराष्ट्र में शनिवार को बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद महायुति गठबंधन ने बहुमत प्राप्त किया, जिसने शेयर मार्केट में पॉजिटिव माहौल पैदा किया. वहीं, एशियाई बाजारों में सियोल और टोक्यो में तेजी रही, जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट देखने को मिली. इससे साफ है कि भारतीय शेयर बाजार, खासतौर चुनावी जीत के बाद, पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहा है जो निवेशकों के लिए एक अच्छा संकेत है.