menu-icon
India Daily

अडाणी ने असम पर लगा दिया 50,000 करोड़ रुपये का दांव, CM हिमंत बिस्वा सरमा से मीटिंग के बाद क्यों लिया इतना बड़ा रिस्क?

Adani Group invests Rs50000 crore in Assam: अडाणी समूह के निदेशक जीत अडाणी ने रविवार को असम के मुख्यमंत्रई हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Adani Group invests Rs50000 crore in Assam
Courtesy: Social Media

Adani Group invests Rs50000 crore in Assam: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को अडाणी समूह के निदेशक जीत अडाणी से मुलाकात की. इस बैठक में फरवरी में आयोजित Advantage Assam 2.0 समिट के दौरान किए गए 50,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार को उम्मीद है कि अडाणी समूह द्वारा किए गए वादे जल्द ही जमीन पर उतरेंगे.

कई क्षेत्रों में होगा निवेश

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि अडाणी समूह ने एयरो-सिटी, होटल, सीमेंट प्लांट और अन्य प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश की प्रतिबद्धता जताई है. उन्होंने कहा, "हमने अडाणी समूह के साथ इन निवेश प्रस्तावों को क्रियान्वित करने के लिए गहराई से चर्चा की. हमें उम्मीद है कि जल्द ही इन परियोजनाओं पर काम शुरू होगा."

फरवरी में हुआ था बड़ा ऐलान

Advantage Assam 2.0 बिजनेस समिट के उद्घाटन के दौरान, अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी ने असम में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया था. यह निवेश राज्य के विकास को गति देने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा.

असम की तरक्की की दिशा में बड़ा कदम

इस निवेश से राज्य में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और असम की अर्थव्यवस्था को नया आयाम मिलेगा. सरकार को उम्मीद है कि अडाणी समूह की ये परियोजनाएं असम को पूर्वोत्तर भारत का आर्थिक केंद्र बनाने में मदद करेंगी.