Delhi Assembly Elections 2025
India Daily

2000 रुपये के 98.15 प्रतिशत नोट वापस, RBI ने दी जानकारी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की कि 2000 रुपये के नोटों का 98.15 प्रतिशत हिस्सा बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुका है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Reserve bank of india
Courtesy: x
फॉलो करें:

मुंबई, 3 फरवरी (भाषा): भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की कि 2000 रुपये के नोटों का 98.15 प्रतिशत हिस्सा बैंकिंग प्रणाली में वापस आ चुका है. अब केवल 6,577 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट लोगों के पास शेष रह गए हैं.

आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी. इसके बाद, इन नोटों को वापस करने और बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. आरबीआई ने एक बयान में कहा कि 19 मई 2023 को कारोबार बंद होने के समय 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नोट सिस्टम में मौजूद थे. 31 जनवरी, 2025 को कारोबार बंद होने के समय, यह आंकड़ा घटकर केवल 6,577 करोड़ रुपये रह गया है, जो इस बात का संकेत है कि 98.15 प्रतिशत 2000 रुपये के नोट वापसी की प्रक्रिया में आ चुके हैं।

2000 रुपये के नोटों की वापसी के लिए उपलब्ध सुविधाएं

आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों को जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर, 2023 तक सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध कराई थी। हालांकि, यह सुविधा अभी भी आरबीआई के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है। इसके अलावा, 9 अक्टूबर 2023 से, व्यक्तियों और संस्थाओं को उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए इन नोटों को स्वीकार किया जा रहा है. लोग देश के किसी भी डाकघर के जरिए इन नोटों को अपने बैंक खातों में जमा करवा सकते हैं, और इसके लिए उन्हें आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में भेजने की सुविधा प्रदान की गई है.

2000 रुपये के नोट की वैधता

हालांकि 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लिया गया है, लेकिन ये नोट वैध मुद्रा बने हुए हैं और इन्हें व्यापारिक लेन-देन में इस्तेमाल किया जा सकता है. ये नोट नवंबर 2016 में तत्कालीन 1000 रुपये और 500 रुपये के नोटों को चलन से हटाने के बाद लाए गए थे.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)