menu-icon
India Daily
banner
Brand Icon बजट 2024
Brand Icon बजट हाइलाइट्स 2024

Brand Icon बजट 2024-25 (Union Budget)

देश अगले एक साल में कहां कितने पैसे खर्च करेगा, ये पैसे कहां से आएंगे इन सबका ब्योरा देश के बजट में बताया जाता है. इस बजट को आमतौर पर फरवरी में पेश किया जाता है. हालांकि, चुनावी साल में बजट दो हिस्सों में आता है. चुनाव से पहले आने वाले बजट को अंतरिम बजट कहा जाता है और दूसरे हिस्से को पूर्ण बजट कहा जाता है. बजट में इनकम टैक्स, अन्य सरकारी योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य और रक्षा जैसे अहम विषयों के लिए बजट का प्रावधान किया जाता है. यही वजह है कि देश की आम जनता की नजर हमेशा इस पर रहती है.

इसी बजट में सरकार अपनी नीतियों का भी ब्योरा रखती है और अपना विजन बताती है. इसका असर कारोबारी बाजार पर भी पड़ता है जिसके चलते कारोबारियों से राय भी ली जाती है. बजट तैयार करने के लिए भी सरकार तमाम क्षेत्रों के विशेषज्ञों और स्टेकहोल्डर्स से भी राय लेती है.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!