Car Care Tips In Summer: आपकी कार गर्मियों के दिनों में काफी ज्यादा गर्म हो जाती होगी. खासतौर से कार के ऊपर का हिस्सा बहुत ज्यादा गर्म हो जाता होगा. इससे कार की हालत खराब हो जाती है. ऐसे में इस तरह की परेशानी से निपटना बेहद ही जरूरी है. जब कार कड़ी धूप में खड़ी रहती है तो उसमें तुरंत बैठना भी मुश्किल हो जाता है क्योंकि गाड़ी ओवरहीट हो जाती है.
गाड़ी ओवरहीट होने से काफी परेशानी हो जाती है और जिन लोगों को उल्टी की दिक्कत होती है उनका मन और भी ज्यादा खराब हो जाता है. ऐसे में हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं जिससे इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है. इन 10 टिप्स को आज से ही करें फॉलो.
कार शेड या सन वाइजर का इस्तेमाल कर आप उसे सूरज की तेज किरणों से बचा सकते हैं.
खिड़कियों पर किसी कलर की पिन्नी लगा देने से गर्मी की यूवी रेज कार के अंदर नहीं आ पाएंगी और कार गर्म नहीं होगी. ध्यान रहे कि नियमों को ध्यान में रखते हुए ही कलर का सोचें.
जब भी कार पार्क करें तो कोशिश करें कि किसी ऐसी जगह पार्क हो जहां छाया हो. किसी पेड़ के नीचे या फिर कारपोर्ट पर.
अपनी कार को रिफ्लेक्टिव कवर से ढकें जिससे यह सीधे सूरज की रोशनी से सुरक्षित रह सकती है और कार में ओवरहीटिंग की दिक्कत भी नहीं होगी.
सोल एनर्जी वाला फैन हवा को बाहर कर देता है और ठंडी हवा को अंदर खींचकर हवादार बनाने में भी मदद करता है.
जब भी कार पार्क करें तो बहुत ही हल्का-सा शीशा खोल दें. शीशा उतना ही खोलें जिससे हवा पास भी हो जाए और किसी को पता न चले.
हीट-रिफ्लेक्टिव पेंट या रैप का इस्तेमाल करना सही रहेगा. यह कार में गर्मी बनने को रोकता है और हीटिंग की बहुत ज्यादा समस्या भी नहीं आती है.
कार के अंदर अगर हल्के रंग का इंटीरियर तो बेहतर करेगा. इससे कार में कम गर्मी बनती है.
हल्के रंग के सीट कवर सीटों को ठंडा रखने और उन्हें सीधी धूप से बचाने में मदद कर सकते हैं.
अपने डैशबोर्ड को गर्म होने और कार में गर्मी फैलने से बचाने के लिए डैशबोर्ड कवर का इस्तेमाल करें.