Significance of Different color Number plates: सड़क पर चलाने के लिए गाड़ियों में नंबर प्लेट की दरकार सभी को होती है, बिना नंबर प्लेट के गाड़ी को चलाना न सिर्फ कानूनी जुर्म है बल्कि ऐसा करने पर गाड़ी जब्त भी हो जाती है. हालांकि क्या आपने कभी सोचा है कि सड़क पर चलने वाली गाड़ियों के नंबर प्लेट के रंग अलग-अलग क्यों होते हैं.
आपने अक्सर देखा होगा कि सड़क पर चलने वाले वाहनों के नंबर प्लेट कभी पीले, कभी लाल, कभी नीले, कभी हरे तो कभी सफेद रंग के होते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि गाड़ियों के अलग-अलग नंबर का अलग-अलग मतलब होता है. आइये इस आर्टिकल में हम आपको इसी बात की जानकारी देते हैं कि किस रंग की नंबर प्लेट का क्या मतलब होता है.
वाहनों को दिया जाने वाला यह सबसे आम रंग है जो कि आदमी को उसके पर्सनल इस्तेमाल के लिए दिया जाता है. जब भी आप कार खरीदने के बाद उसे निजी या पर्सनल कैटेगरी में रजिस्टर कराते हैं तो आपको इसी रंग का नंबर प्लेट दिया जाता है.
सड़क पर यह रंग दूसरी सबसे ज्यादा गाड़ियों में नजर आता है जो कि ऐसे वाहनों को दिया जाता है जो कर्मशियल उद्देश्य से इस्तेमाल किए जाते हैं. इस रंग के नंबर आमतौर पर आपको टैक्सी, बस, ट्रक और सार्वजनिक परिवहनों के इस्तेमाल के लिए दिए जाते हैं.
पिछले कुछ सालों में सड़क पर एक नए रंग के नंबर प्लेट नजर आने लगे हैं, जिसमें हरे रंग की प्लेट नजर आती है. इसमें भी दो प्रकार की गाड़ियां नजर आती हैं. गाड़ियों के नंबर प्लेट का रंग हरा होने का मतलब है कि वो गाड़ी प्रदूषण रहित है या फिर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ईंधन पर चलती है. इसमें अगर नंबर सफेद रंग से लिखा होता है तो वो इलेक्ट्रिक गाड़ी निजी कामों के लिए इस्तेमाल होती है और अगर नंबर पीले रंग से लिखा हो तो कॉमर्शियल.
सड़क पर कुछ गाड़ियां नीले रंग की नंबर प्लेट में भी नजर आती हैं जो कि देश में रहने वाले विदेशी डिप्लोमैट्स को जारी की जाती है. इन प्लेट्स पर नंबर भी सामान्य नहीं होते हैं और वो जिस देश के राजनयिक हैं उन्हें उसी देश की पहचान के साथ ये नंबर जारी किए जाते हैं.