मार्केट में धमाल मचाने आ रही हैं ये धांसू सेडान, पैसों का कर लें इंतजाम 

Auto News: अगर आप सेडान लवर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. जल्द ही मार्केट में बिक रहीं कुछ सेडान कारों का अपडेटेड वर्जन लॉन्च होने वाला है. कंपनी द्वारा किए जा रहे दावों की मानें तो इनमें पुराने सेगमेंट्स की अपेक्षा अधिक बदलाव देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनियां सेडान के अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली हैं. 

pexels

Auto News: सेडान कार लवर्स को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. इंडियन मार्केट में बिकने वाली सेडान कारों का अपडेटेड वर्जन मार्केट में लॉन्च होने वाला है. इस लिस्ट में मारूति सुजुकी से लेकर होंडा कंपनी तक शामिल हैं. इस सेगमेंट में बिक्री के मामले में मारूति की डिजायर टॉप पोजीशन पर रही है. वहीं, हुंडई की वरना, होंडा की अमेज और मारुति की सियाज भी इस सेगमेंट की पॉपुलर कारें हैं. 

अभ मार्केट में मारुति, हुंडई और स्कोडा जैसी कंपनियां कार लॉन्च करने जा रही हैं. इस कारों में आपको काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. हालांकि इनके इंजन में कोई बदलाव होने के आसार नहीं हैं.आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनियां अपनी सेडान कारों को लॉन्च करने वाली हैं. 

HONDA AMAZE Facelift

होंडा अपनी टॉप सेलिंग कार अमेज का अपडेटेड वर्जन इस साल के अंत तक ला सकती है. लास्ट टाइम होंडा अमेज को साल 2022 में अपडेट किया गया था. अब होंडा अपनी इस कार का एस्टीरियर और इंटीरियर बदल सकती है. हालांकि पावरट्रेन में बदलाव होने की संभावना नहीं है. 

Hyundai Aura Facelift

हुंडई इंडिया अपनी पॉपुलर सेडान का अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने वाली है. हुंडई ऑरा को कंपनी ने 2019 में लॉन्च किया था. अब कंपनी इसका अपडेटेड वर्जन मार्केट में लाने जा रही है. इस कार के इंजन में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.

Maruti Suzuki Dzire Facelift

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी डिजायर का भी अपडेटेड वर्जन इस साल आने वाला है. इस अपडेटेड वर्जन को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है. कंपनी में मारुति सुजुकी डिजायर को साल 2026 में लॉन्च किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग सेडान Z सीरीज में 1.2 लीटर के 3 सिलेंडर इंजन से जोड़ा जा सकता है. 

Skoda Superb Facelift

भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर स्कोडा सुपर्ब को भी कंपनी अपडेट करने जा रही है. इसको कंपनी भारत में CBU रूट के जरिए एंट्री कराएगी. इसके एक्टीरियर और इंटीरियर में आपको काफी बदलाव देखने को मिल सकता है. 

Hyundai Verna N Line

मार्केट में जल्द ही भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई वरना का एन लाइन वेरिएंट लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने न्यू जनरेशन हुंडई वरना को पिछले साल लॉन्च किया था. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पावरट्रेन के तौर पर N लाइन वेरिएंट्स में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है.

Disclaimer :  आपके द्वारा चुने गए वैरिएंट्स और मॉडल अलग भी हो सकते हैं. theindiadaily.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी के शोरूम को विजिट कर सकते हैं.