Auto News: सेडान कार लवर्स को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. इंडियन मार्केट में बिकने वाली सेडान कारों का अपडेटेड वर्जन मार्केट में लॉन्च होने वाला है. इस लिस्ट में मारूति सुजुकी से लेकर होंडा कंपनी तक शामिल हैं. इस सेगमेंट में बिक्री के मामले में मारूति की डिजायर टॉप पोजीशन पर रही है. वहीं, हुंडई की वरना, होंडा की अमेज और मारुति की सियाज भी इस सेगमेंट की पॉपुलर कारें हैं.
अभ मार्केट में मारुति, हुंडई और स्कोडा जैसी कंपनियां कार लॉन्च करने जा रही हैं. इस कारों में आपको काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा. हालांकि इनके इंजन में कोई बदलाव होने के आसार नहीं हैं.आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनियां अपनी सेडान कारों को लॉन्च करने वाली हैं.
होंडा अपनी टॉप सेलिंग कार अमेज का अपडेटेड वर्जन इस साल के अंत तक ला सकती है. लास्ट टाइम होंडा अमेज को साल 2022 में अपडेट किया गया था. अब होंडा अपनी इस कार का एस्टीरियर और इंटीरियर बदल सकती है. हालांकि पावरट्रेन में बदलाव होने की संभावना नहीं है.
हुंडई इंडिया अपनी पॉपुलर सेडान का अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने वाली है. हुंडई ऑरा को कंपनी ने 2019 में लॉन्च किया था. अब कंपनी इसका अपडेटेड वर्जन मार्केट में लाने जा रही है. इस कार के इंजन में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी डिजायर का भी अपडेटेड वर्जन इस साल आने वाला है. इस अपडेटेड वर्जन को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है. कंपनी में मारुति सुजुकी डिजायर को साल 2026 में लॉन्च किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग सेडान Z सीरीज में 1.2 लीटर के 3 सिलेंडर इंजन से जोड़ा जा सकता है.
भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर स्कोडा सुपर्ब को भी कंपनी अपडेट करने जा रही है. इसको कंपनी भारत में CBU रूट के जरिए एंट्री कराएगी. इसके एक्टीरियर और इंटीरियर में आपको काफी बदलाव देखने को मिल सकता है.
मार्केट में जल्द ही भारत में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई वरना का एन लाइन वेरिएंट लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने न्यू जनरेशन हुंडई वरना को पिछले साल लॉन्च किया था. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पावरट्रेन के तौर पर N लाइन वेरिएंट्स में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है.
Disclaimer : आपके द्वारा चुने गए वैरिएंट्स और मॉडल अलग भी हो सकते हैं. theindiadaily.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी के शोरूम को विजिट कर सकते हैं.