menu-icon
India Daily

Kia से Nissan तक अक्टूबर महीने में लॉन्च होने जा रही हैं ये टॉप 5 कार, जानें खासियतें

Upcoming Top 5 Cars in October 2024: अगर आप अपने लिए नई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अक्टूबर में लॉन्च होने वाली कुछ बढ़िया कारों की जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kia
Courtesy: Kia

Upcoming Top 5 Cars in October 2024: इस त्यौहारी सीजन में पहले ही कई कार लॉन्च हो चुके हैं और यह सिलसिला अक्टूबर महीने में भी इसी तरह जारी रहने वाला है. इस महीने भी कई कार लॉन्च की जाएगी जिनका इंतजार यूजर्स काफी समय से कर रहे हैं. इस लिस्ट में फ्लैगशिप प्रीमियम EV से लेकर SUV के फेसलिफ्टेडड वर्जन तक कई शामिल हैं. Kia Carnival से लेकर Nissan Magnite facelift तक यहां हम आपको टॉप 5 कार लॉन्च के बारे में बता रहे हैं. 

Kia Carnival: 

इसकी संभावित कीमत 45-50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है. इसे 3 अक्टूबर, 2024 को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले ही कार्निवल MPV के लिए बुकिंग शुरू हो गई है. इसमें इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए 12.3 इंच का डुअल-स्क्रीन सेटअप, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वेंटिलेटेड और पावर्ड सीटें, दो सनरूफ, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS और कनेक्टेड कार टेक फीचर्स दिए गए हैं. 

Kia EV9: 

इसकी संभावित कीमत 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है. इसे 3 अक्टूबर, 2024 को लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीट, कई एयरबैग, 360 डिग्री और लेवल-2 ADAS जैसी फीचर्स मौजूद हैं. इसका भारतीय मॉडल 384 PS और 700 Nm जनरेट कर सकता है. यह 561 किमी की रेंज का दावा करता है. 

Nissan Magnite facelift:

इसकी संभावित कीमत 6.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है. इसे 4 अक्टूबर, 2024 को लॉन्च किया जाएगा. इसमें कम्फर्ट फीचर और सिक्योरिटी दोनों अपग्रेड दिए जाएंगे. यह मौजूदा मॉडल के जैसे ही इंजन ऑप्शन्स से लैस होने की उम्मीद है. इसमें 72PS/ 96Nm 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 100 PS/ 160 Nm तक 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन्स के साथ आता है. 

BYD eMAX 7:

इसकी संभावित कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है. इसे 8 अक्टूबर, 2024 को लॉन्च किया जाएगा. इसमें 12.8 इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक ग्लास रूफ, वायरलेस फ़ोन चार्जर, पावर्ड ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक टेलगेट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 6 एयरबैग्स दिए गए हैं. इसे 71.8 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा जिसकी रेंज को लेकर 530 किमी का दावा किया गया है. 

2024 Mercedes-Benz E-Class LWB:

इसकी संभावित कीमत 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है. इसे 9 अक्टूबर, 2024 को लॉन्च किया जाएगा. इसमें 14.4 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और आगे की सीट पर बैठे यात्री के लिए अलग से 12.3 इंच का डिस्प्ले, चार-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, पावर्ड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और 17 स्पीकर वाला बर्मेस्टर 4डी साउंड सिस्टम के साथ ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया गया है.