XL EV से लेकर Apache RTX 300 तक, गर्दा उड़ाने आ रही TVS की 6 धुआंधार बाइक, फटाफट चेक करें ये लिस्ट और कीमत
टीवीएस मोटर कंपनी एक भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटरसाइकिल निर्माता है. इसका हेडक्वार्टर चेन्नई में है. यह रेवेन्यू के हिसाब से भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी है. कंपनी की सालाना बिक्री तीन मिलियन यूनिट है. यह कंपनी हर साल चार मिलियन से ज्यादा गाड़ियों को बनाती है. कंपनी XL EV से लेकर Apache RTX 300 तक एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च करने वाली है.

TVS Upcoming Bikes: TVS बाइक का बाजार में दबदबा है ये हर कोई जानता है. ग्राहकों से इसे भरपूर प्यार मिलता है. यही वजह है कि कंपनी भी पूरी कोशिश करती है कि हर एक मॉडल के साथ ग्राहकों को कुछ नया दिया जाए. यही कारण है कि हर तबके के लोग इस कंपनी की गाड़ियों को पसंद करते हैं. आने वाले दिनों में कंपनी एक से बढ़कर एक बाइक बाजार में उतारने वाली है. यह खबर ने ही ग्राहकों के मन में खुशी के गुब्बारे फुला दिए हैं. अगर आप भी उन बाइक का इंतजार कर रहे हैं तो हम लेकर आए हैं आपके लिए उन बाइक्स की लिस्ट जो कि आने वाले महीनों में लॉन्च हो सकते हैं. यहां हम आपको एक से बढ़कर बाइक के बारे में बता रहे हैं.
आने वाली TVS बाइक की लिस्ट में XL EV, Apache RTX 300 और Jupiter CNG शामिल हैं. कुल 6 TVS मॉडल हैं. इन्हें 2025 और 2026 में लॉन्च किया जाएगा। इन आगामी TVS बाइक की अपेक्षित कीमत और लॉन्च की तारीख नीचे दी गई तालिका में सूचीबद्ध है.
भारत में आने वाले दिनों में TVS की लॉन्च होने वाली बाइक के नाम, संभावित तारीख और कीमत के बारे में हमें नीचे जानकारी दी है.
टीवीएस एक्सएल ईवी |
₹ 60,000 से अधिक | जून 2025 |
टीवीएस अपाचे आरटीएक्स 300 |
₹ 2,60,000 से अधिक |
अगस्त 2025 |
टीवीएस जुपिटर सीएनजी | ₹ 90,000 से अधिक | अक्टूबर 2025 |
टीवीएस जुपिटर इलेक्ट्रिक |
₹ 1,10,000 से अधिक |
अक्टूबर 2025 |
टीवीएस आरटीएस एक्स |
₹ 3,00,000 से अधिक | अगस्त 2026 |
टीवीएस रेडर 125 फ्लेक्स-फ्यूल |
₹ 1,00,000 से अधिक |
अक्टूबर 2026 |
भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी TVS
टीवीएस मोटर कंपनी एक भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटरसाइकिल निर्माता है. इसका हेडक्वार्टर चेन्नई में है. यह रेवेन्यू के हिसाब से भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी है. कंपनी की सालाना बिक्री तीन मिलियन यूनिट है. यह कंपनी हर साल चार मिलियन से ज्यादा गाड़ियों को बनाती है. टीवीएस मोटर कंपनी 60 से ज़्यादा देशों को निर्यात करने वाली भारत की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया निर्यातक भी है. टीवीएस मोटर कंपनी टीवीएस समूह की प्रमुख कंपनी है. जो मूल्यांकन और कारोबार के मामले में समूह की सबसे बड़ी कंपनी है.
Also Read
- एआर रहमान की नई एसयूवी के बारे में सुना आपने? कीमत से लेकर फीचर तक, जानें क्यों हो रही है खूब चर्चा
- ये कार नहीं 'हाहाकार' है! चीन की उलटी चलने वाली ट्रेन देखी है तो ये तो उसकी भी निकली बॉस, देखकर उड़ जाएंगे होश
- टाटा पंच ईवी, टाटा नेक्सन या स्कोडा काइलाक, कौन है सेफ्टी के मामले में नंबर एक, यहां देखें 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग वाली कारों की लिस्ट