menu-icon
India Daily

टीवीएस मोटर ने फाइनेंसियल ईयर 2024-25 में कर दिया कमाल, ध्वस्त हो गए सारे रिकॉर्ड, रेवेन्यू ने कंपनी को भी चौंकाया!

वित्तीय वर्ष के दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में 19.90 लाख इकाइयों की तुलना में 21.95 लाख इकाई दर्ज की गई. वित्तीय वर्ष के दौरान स्कूटर की बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 19.04 लाख इकाई हो गई, जबकि मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में यह 15.70 लाख इकाई थी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
TVS Motor has done well in the financial year 2024-25.
Courtesy: x

TVS Revenue In FY2024-25: टीवीएस मोटर कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए अब तक का सबसे अधिक   रेवेन्यू 36,251 करोड़ रुपये दर्ज किया. यह 2023-24 में दर्ज 31,776 करोड़ रुपये की तुलना में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. टीवीएस के अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष के लिए परिचालन ईबीआईटीडीए में 120 बीपीएस की वृद्धि हुई. यह 12.3 प्रतिशत रहा. मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के लिए पीबीटी (प्रॉफिट बिफोर टैक्स) पिछले वर्ष के दौरान दर्ज 2,781 करोड़ रुपये की तुलना में 31 प्रतिशत बढ़कर 3,629 करोड़ रुपये हो गया. यहां जान लें कि मोटर कंपनी में PBT का मतलब है प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी कर से पहले का लाभ. यह कंपनी के लाभ की वह राशि है जो करों के भुगतान से पहले होती है. यह कंपनी के प्रदर्शन को मापने का एक महत्वपूर्ण उपाय है क्योंकि यह दर्शाता है कि कंपनी कितना लाभ कमा रही है, भले ही कर के बारे में सोचा जाए या न सोचा जाए. 

मार्च 2025 को एंडिंग ईयर के लिए पीएटी 2,711 करोड़ रुपये है, जबकि मार्च 2024 को समाप्त वर्ष के दौरान यह 2,083 करोड़ रुपये था. यहां जान लें कि पीएटी (PAT) का मतलब होता है Profit After Tax यानी कर के बाद लाभ. यह कंपनी का शुद्ध लाभ होता है, जिसे कंपनी के कुल राजस्व में से सभी खर्च और कर घटाने के बाद प्राप्त किया जाता है. मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में टीवीएस मोटर कंपनी का परिचालन से राजस्व 17 प्रतिशत बढ़कर 9,550 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में यह 8,169 करोड़ रुपये था.

कैसा रहा चौथी तिमाही में कंपनी का हाल? 

कंपनी ने चौथी तिमाही में 1,333 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक ऑपरेटिंग EBITDA पोस्ट किया. जबकि 2023-24 की चौथी तिमाही में यह 926 करोड़ रुपये था. कंपनी ने 2024-25 की चौथी तिमाही में 1,112 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ (PBT) पोस्ट किया, जबकि 2023-24 की चौथी तिमाही में यह 672 करोड़ रुपये था.

तिमाही के दौरान, कंपनी ने पीएलआई पर एमएचआई के एसओपी के अनुरूप हुई प्रगति के आधार पर पूरे फाइनेंशियल ईयर 2024-25 से संबंधित उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) को मान्यता दी.

कंपनी का परिचालन EBITDA मार्जिन चौथी तिमाही में 14.0 प्रतिशत रहा. पिछली तिमाहियों के PLI लाभ को छोड़कर, चौथी तिमाही में EBITDA मार्जिन 12.5 प्रतिशत रहेगा, जबकि पिछले वर्ष चौथी तिमाही में यह 11.3 प्रतिशत था.

दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री

मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के दौरान, टीवीएस मोटर कंपनी की कुल दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री वर्ष 2023-24 में 41.91 लाख इकाइयों की तुलना में 13 प्रतिशत बढ़कर 47.44 लाख इकाई हो गई.

वित्तीय वर्ष के दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में 19.90 लाख इकाइयों की तुलना में 21.95 लाख इकाई दर्ज की गई. वित्तीय वर्ष के दौरान स्कूटर की बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 19.04 लाख इकाई हो गई, जबकि मार्च 2024 को समाप्त वर्ष में यह 15.70 लाख इकाई थी.

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, वर्ष 2024-25 में 2.79 लाख इकाइयों की बिक्री दर्ज की गई, जबकि वर्ष 2023-24 के दौरान यह 1.94 लाख इकाई थी. टीवीएस मोटर के पास अब पांच लाख से अधिक प्रसन्न ईवी ग्राहक हैं.

मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष में तिपहिया वाहनों की बिक्री 1.35 लाख इकाई होगी, जबकि मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष में यह 1.46 लाख इकाई होगी.