menu-icon
India Daily

Toyota Hilux ब्लैक एडिशन लॉन्च, कीमत 37.90 लाख रुपये, जानिए इसे खरीदने आपके लिए फायदेमंद या घाटे का सौदा

Toyota Hilux Black Edition बाजार में तहलका मचाने के लिए आ गया है. कीमत 37.90 लाख रुपये है. यह टॉप-एंड एटी वेरिएंट पर बेस्ड है. हाइलक्स का ऑल ब्लैक एडिशन सिर्फ डीजल इंजन के साथ आता है. यह गाड़ी ऑल ब्लैक है. ज़्यादातर फीचर स्टैंडर्ड हिलक्स से कंपनी ने लिए हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Toyota Hilux Black Edition First Look
Courtesy: Pinterest

Toyota Hilux Black Edition First Look: क्या आपकी भी नजर इस हॉट सी गाड़ी पर है? कैसे नहीं होगी. ना जानें कितने लोगों का दिल इस हाइलक्स के ऑल ब्लैक एडिशन पर आया है. लेकिन जितनी इसकी कीमत है क्या वो सही है. इसी का जवाब अगर आप ढूंढ़ रहे हैं तो यहां मिलेगा. 

टोयोटा ने हाइलक्स का ऑल ब्लैक एडिशन लॉन्च किया है. लॉन्च होने के साथ ही कई लोगों के कई तरह के सवाल सामने आ रहे हैं. जैसे इसकी क्या कीमत है आदी. 

Toyota Hilux Black Edition: कीमत 

इसकी कीमत 37.90 लाख रुपये है क्योंकि यह टॉप-एंड एटी वेरिएंट पर आधारित है। हाइलक्स फॉर्च्यूनर के विपरीत केवल डीजल इंजन के साथ आता है और यह ऑल ब्लैक ट्रिम कार के लुक को और भी बेहतर बनाता है. हाइलक्स ब्लैक में ऑल ब्लैक लुक है जिसमें ब्लैक एक्सटीरियर के साथ ब्लैक ग्रिल है और विंग मिरर और डोर हैंडल पर भी यही फिनिश दी गई है.

धांसू व्हील्स

यहां तक ​​कि 18 इंच के पहियों में भी पूरी तरह से काला रंग है जो इसे और भी खतरनाक बनाता है और कार की मौजूदगी को और भी बढ़ाता है. काले रंग के तत्व स्किड प्लेट और व्हील आर्च तक फैले हुए हैं. पहले हिलक्स में भी केबिन में पूरी तरह से काला रंग था और यह हिलक्स ब्लैक के साथ भी जारी है. फीचर लिस्ट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है जिसका मतलब है कि ज़्यादातर फीचर स्टैंडर्ड हिलक्स से लिए गए हैं.

मिलेंगी ये सुविधाएं

इसलिए, आपको डुअल-जोन AC, रियर कैमरा, 8-इंच टचस्क्रीन, 7 एयरबैग, पावर्ड ड्राइवर सीट और बहुत कुछ मिलता है. 2.8l डीजल ड्यूटी करना जारी रखता है और मानक रूप से इसमें 4x4 मिलता है. हिलक्स ऑफ-रोड के लिए है और फॉर्च्यूनर की तुलना में यह एक हार्डकोर विकल्प है, लेकिन ऑल ब्लैक एडिशन एक कॉस्मेटिक अपग्रेड है, लेकिन करीब से देखने पर, ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट इस विशाल कार की अपील को बढ़ाता है और मानक रंगों के मुकाबले बेहतर दिखता है. पेंट फिनिश काफी अच्छी है और अलॉय भी बहुत ज्यादा नहीं हैं. ब्लैक बड़ी कारों के लिए उपयुक्त है और हिलक्स ब्लैक एडिशन एक बढ़िया विकल्प है.