Ola Roadster Pro Top 5 Features: Ola Roadster Pro एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. इस इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन इसके पहले वर्जन के जैसा ही है. इसमें बहुत कुछ अलग नहीं किया गया है. बैटरी की बात करें तो इसे दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. इसके 8 kWh बैटरी पैक वर्जन की कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. जबकि 16 kWh बैटरी पैक वैरिएंट की कीमत 2.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
इस मोटरसाइकिल दो अलग-अलग बैटरी ऑप्शन हैं. पहला सस्ता वर्जन है जिसमें 8 kWh बैटरी पैक दिया गया है. वहीं, दूसरा टॉप-एंड वर्जन है जिसमें 16 kWh बैटरी पैक दिया गया है. 8 kWh बैटरी पैक 2.2 kW होम चार्जर का इस्तेमाल करके 3.7 घंटे में 0-100 फीसद चार्ज हो जाता है, जबकि बड़ा 16 kWh बैटरी पैक 2.2 kW होम चार्जर का इस्तेमाल करके 0-100 फीसद चार्ज होने में 7.5 घंटे लेता है.
Ola Roadster Pro इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है जिसके साथ 10 इंच टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले है. इसमें आपको कई फंक्शन और सर्विसेज का एक्सेस मिलेगा.
Ola Roadster Pro में एक इलेक्ट्रिक मोटर है जो इस कंपनी की सभी रोडस्टर सीरीज में सबसे पावरफुल है. यह मोटर, बैटरी पैक ऑप्शन्स के बावजूद 70 बीएचपी पीक पावर देने में सक्षम है. मोटरसाइकिल चार अलग-अलग राइड मोड में आती है जिसमें हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्मल और इको शामिल हैं.
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लेकर दावा किया गया है कि 8 kWh बैटरी पैक वाला वेरिएंट एक बार फुल चार्ज करने पर 316 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है. जबकि बड़े बैटरी पैक से लैस मॉडल एक बार के चार्ज में 579 किलोमीटर तक चलने का वादा करता है. हालांकि, कहा जा रहा है कि यह राइडिंग मोड पर भी निर्भर करता है.
Ola Roadster Pro का छोटा बैटरी पैक वर्जन 154 किमी प्रति घंटे की मैक्सिमम स्पीड दे सकता है. वहीं, 16 kWh बैटरी पैक वर्जन 194 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम है.