menu-icon
India Daily

Ola Roadster Pro बुक करने से पहले इन 5 फीचर्स पर जरूर डालें एक नजर

Ola Roadster Pro Top 5 Features: अगर आप अपने लिए Ola Roadster Pro बाइक बुक करने का प्लान कर रहे हैं तो आपको थोड़ा-सा ठहरकर ये आर्टिकल पढ़ लेना चाहिए. यहां हमने इस बाइक के 5 टॉप फीचर्स बताएं हैं जिससे आप यह समझ पाएंगे कि क्या यह बाइक आपके लिए सही रहेगी या फिर कितनी सही रहेगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ola Roadster Pro Top 5 Features
Courtesy: Ola

Ola Roadster Pro Top 5 Features: Ola Roadster Pro एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. इस इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन इसके पहले वर्जन के जैसा ही है. इसमें बहुत कुछ अलग नहीं किया गया है. बैटरी की बात करें तो इसे दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. इसके 8 kWh बैटरी पैक वर्जन की कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. जबकि 16 kWh बैटरी पैक वैरिएंट की कीमत 2.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Ola Roadster Pro भारतीय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्केट में अल्ट्रावॉयलेट F77 मैक 2 को कड़ी टक्कर दे रही है. अगर आप इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे पहले इसके 5 मुख्य फीचर्स पर नजर जरूर डालें, जिससे आप सही फैसला ले पाएं.

दो बैटरी पैक ऑप्शन:

इस मोटरसाइकिल दो अलग-अलग बैटरी ऑप्शन हैं. पहला सस्ता वर्जन है जिसमें 8 kWh बैटरी पैक दिया गया है. वहीं, दूसरा टॉप-एंड वर्जन है जिसमें 16 kWh बैटरी पैक दिया गया है. 8 kWh बैटरी पैक 2.2 kW होम चार्जर का इस्तेमाल करके 3.7 घंटे में 0-100 फीसद चार्ज हो जाता है, जबकि बड़ा 16 kWh बैटरी पैक 2.2 kW होम चार्जर का इस्तेमाल करके 0-100 फीसद चार्ज होने में 7.5 घंटे लेता है.

10-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले:

Ola Roadster Pro इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है जिसके साथ 10 इंच टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले है. इसमें आपको कई फंक्शन और सर्विसेज का एक्सेस मिलेगा.

पावर आउटपुट:

Ola Roadster Pro में एक इलेक्ट्रिक मोटर है जो इस कंपनी की सभी रोडस्टर सीरीज में सबसे पावरफुल है. यह मोटर, बैटरी पैक ऑप्शन्स के बावजूद 70 बीएचपी पीक पावर देने में सक्षम है. मोटरसाइकिल चार अलग-अलग राइड मोड में आती है जिसमें हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्मल और इको शामिल हैं.

कितनी है रेंज:

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लेकर दावा किया गया है कि 8 kWh बैटरी पैक वाला वेरिएंट एक बार फुल चार्ज करने पर 316 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है. जबकि बड़े बैटरी पैक से लैस मॉडल एक बार के चार्ज में 579 किलोमीटर तक चलने का वादा करता है. हालांकि, कहा जा रहा है कि यह राइडिंग मोड पर भी निर्भर करता है.

क्या है टॉप स्पीड:

Ola Roadster Pro का छोटा बैटरी पैक वर्जन 154 किमी प्रति घंटे की मैक्सिमम स्पीड दे सकता है. वहीं, 16 kWh बैटरी पैक वर्जन 194 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम है.