Champions Trophy 2025
India Daily

सेडान कार के हैं शौकीन तो ये ऑप्शन्स जरूर आएंगे पसंद, कीमत 6.30 लाख से शुरू

Top 5 Best Sedan Cars: अगर आप एक अच्छी सेडान कार खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ बेस्ट कारों की जानकारी दे रहे हैं जिन्हें 6.30 लाख की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया गया है. इस लिस्ट में Tata Tigor से Hyundai Aura तक कई अच्छे ऑप्शन्स शामिल हैं जो आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं. चलिए जानते हैं इन कारों के बारे में.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Top 5 Best Sedan Cars
Courtesy: tata
फॉलो करें:

Top 5 Best Sedan Cars: कुछ साल पहले तक अगर किसी भी बच्चे से कार बनाने के लिए कहा जाता था, तो वह दो पहियों के सेट पर तीन हॉरिजॉन्टल बॉक्स बना देता था. यह डिजाइन काफी हद तक सेडान कार की तरह लगता था. जब किसी बच्चे के दिमाग में इस तरह की कार का डिजाइन छपा है तो जरा सोचिए कि लोगों को सेडान कार कितना पसंद होंगी.लोगों में सेडान कार का काफी क्रेज देखा जाता है. डिजाइन और फीचर्स से लेकर कंफर्टेबल रहने तक, यह कई तरह से बेस्ट साबित हो सकती हैं.

अगर आप सेडान कार खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आप कुछ अच्छी कारों की लिस्ट दे रहे हैं जिनमें Tata Tigor, Hyundai Aura, Maruti Suzuki Dzire, Honda Amaze और Hyundai Verna शामिल हैं. 

Tata Tigor

इसकी कीमत 6.30 लाख रुपये से लेकर 9.55 लाख रुपये तक है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड MT और 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन दिया गया है. माइलेज की बात करें तो 19.68 किमी/लीटर (पेट्रोल) और 28.60 किमी/किलोग्राम (CNG) तक है. इसके साथ ड्यूल एयरबैग और पेट्रोल टाइप कार है. इसकी सीटिंग कैपेसिटी 5 है. यह एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है जिसमें 8 स्पीकर हरमन साउंड सिस्टम के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. साथ ही क्रूज कंट्रोल दिया गया है. 

Hyundai Aura

इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.05 लाख रुपये तक है. इसमें भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके साथ ही 5 स्पीड MT और 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन है. 17 किमी/लीटर (पेट्रोल) और 22 किमी/किलोग्राम (CNG) तक की माइलेज है. 6 एयरबैग और पेट्रोल टाइप कार है. 5 सीटिंग कैपेसिटी वाली यह एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है जिसमें वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल और 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. 

Maruti Suzuki Dzire

इसकी कीमत 6.57 लाख रुपये से लेकर 9.39 लाख रुपये तक है. इसमें भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है. इसके अलावा 5 स्पीड MT और 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन है. 22.61 किमी/लीटर और 31.12 किमी/किलोग्राम (CNG) तक की माइलेज है. इसमें ड्यूल एयरबैग और पेट्रोल टाइप कार है. 5 सीटिंग कैपेसिटी वाली यह एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है जिसमें 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर AC वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है. 

Honda Amaze

इसकी कीमत 7.20 लाख रुपये से लेकर 9.96 लाख रुपये तक है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है. साथ ही 5 स्पीड MT और CVT ट्रांसमिशन दिया गया है. 18 - 19 किमी/लीटर की माइलेज दी गई है. इसके साथ ड्यूल एयरबैग दिए गए हैं. साथ ही यह पेट्रोल टाइप कार है. इसकी सीटिंग कैपेसिटी 5 है. इस कॉम्पैक्ट सेडान कार में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स (केवल CVT के साथ) और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है. 

Hyundai Verna

इसकी कीमत 11 लाख रुपये से लेकर 17.42 लाख रुपये तक है. इसमें 1.5 लीटर NA पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है. साथ ही 6 स्पीड MT, CVT, और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन दिया गया है. इसमें 18.6 - 20.6 किमी/लीटर की माइलेज दी गई है. इसके साथ 6 एयरबैग दिए गए हैं. यह पेट्रोल टाइप कार है. इसकी सीटिंग कैपेसिटी 5 है. इस मिड-साइज सेडान कार है जिसमें 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, लेवल-2 ADAS सिक्योरिटी सूट, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीटें दी गई हैं.