menu-icon
India Daily

Top 3 new cars Launching in April: अप्रैल में सड़क पर धमाल मचाएंगी ये 3 कारें, जानिए कब होगी लॉन्च, स्पेसिफिकेशन जोरदार

अप्रैल में तीन नई कारें आने को तैयार हैं. फॉक्सवैगन भारत में नई पीढ़ी की टिगुआन लॉन्च करने वाली है. नई टिगुआन आर पहले बैच में 300 कारों की सीमित संख्या में आएगी. नई टिगुआन आर 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और नए इंटीरियर के साथ आएगी. स्कोडा कोडियाक भी बाजार में दस्तक देगी. यह 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ आएगी. इसमें ऑल व्हील ड्राइव के साथ-साथ स्टैंडर्ड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Top 3 new cars Launching in April 2025
Courtesy: Pinterest

Top 3 new cars Launching in April 2025: अप्रैल का महीना ऑटो सेक्टर के लिए बड़ा होने वाला है. इस माह में एक से बढ़कर एक कारें दस्तक देने को तैयार हैं. ऐसे में जो लोग नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे थे उनके पास अब कई बेहतरीन ऑप्शन होंगे. अप्रैल 2025 में गर्मी की शुरुआत होगी. इस दौरान कई नई कारें लॉन्च होने वाली हैं. इस महीने हमारे पास कुछ बड़े लॉन्च होने वाले हैं और इसकी शुरुआत प्रीमियम एसयूवी के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार से होगी.  

वोक्सवैगन से लेकर स्कोडा तक एक से बढ़कर एक कारें इस माह आपके बीच होगी. यहां जान लेते हैं लॉनचिंग डेट, कीमत और उसकी खासियत. 

वोक्सवैगन टिगुआन आर

फॉक्सवैगन भारत में नई पीढ़ी की टिगुआन लॉन्च करेगी.  यह आर स्पेसिफिकेशन के साथ आएगी. ये एक टॉप-एंड ग्लोबल मॉडल है. इसे भारत में आयात के रूप में लाया जाएगा. नई टिगुआन आर पहले बैच में 300 कारों की सीमित संख्या में आएगी और यह नई पीढ़ी का मॉडल है. ये पहले की कार से बड़ा है. नई टिगुआन आर 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और नए इंटीरियर के साथ आएगी जिसमें अधिक फीचर्स और अधिक तकनीक होगी.

स्कोडा कोडियाक

यह नई पीढ़ी की कोडियाक है जिसे ऑटो एक्सपो में भी दिखाया गया है और यह 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ आएगी. नई कोडियाक बड़ी और ज्यादा जगहदार है और साथ ही इसमें नई डिजाइन लैंग्वेज भी है. नई कोडियाक में पहले की तुलना में अंदर ज्यादा तकनीक है और अब यह अपने नए अवतार में ज्यादा शानदार होगी. इसमें ऑल व्हील ड्राइव के साथ-साथ स्टैंडर्ड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा.

एमजी साइबरस्टर

एमजी ने नई साइबरस्टर को दिखाया. यह एक शानदार स्पोर्ट्स कार है. ये सुपरकार जैसे दरवाज़ों के साथ पूरी तरह से इलेक्ट्रिक भी है. नई साइबरस्टर भारत में अपने सबसे शक्तिशाली रूप में डुअल मोटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगी. ये 510hp और 725Nm विकसित करती है. साइबरस्टर की रेंज लगभग 580 किमी होगी और यह एकमात्र इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार होगी जिसे आप इसकी अपेक्षित कीमत ब्रैकेट पर खरीद सकते हैं जो कि 65 लाख रुपये से अधिक होगी.