Top 10 Bollywood Stars Car Collection: हम सभी का कोई न कोई फेवरेट फिल्म स्टार तो होगा ही. ऐसे में आप ये भी जानना चाहते होंगे कि वो जो कार चला रहे हैं या खरीद रहे हैं. हाल ही में कई स्टार्स ने महंगी कार्स खरीदें हैं जिनमें मैकलॉरेन, रोल्स रॉयस, फेरारी, फोर्ड, टेस्ला आदि शामिल हैं. यहां हम आपको टॉप 10 एक्टर्स की कार कलेक्शन के बार में बता रहे हैं.
शाहरुख खान:
रणवीर सिंह:
रणवीर सिंह Aston Martin Rapide S के मालिक हैं. इस गाड़ी को कई बार रणबीर को चलाते देखा गया है. इस गाड़ी के अलावा Lamborghini Urus के भी मालिक हैं. रणवीर ने अपने 32वे जन्मदिन पर खुद को ये गिफ्ट दिया था. इसमें 6 लीटर का V12 इंजन है जो 552 हॉर्सपावर और 630 न्यूटन मीटर ऑफ टॉर्क जनरेट करता है. यह एक घंटे में 250 किलोमीटर पार कर सकती है.
ऋतिक रोशन:
Rolls Royce बॉलिवुड स्टार्स के बीच काफी पॉपुलर है. ऋतिक रोशन के पास Rolls Royce Ghost Series II है. जब ये 42 साल के हुए थे तो ऋतिक ने खुद को ये गिफ्ट किया था. इसमें 6.2 लीटर का ट्विन-टर्बो V12 इंजन है जो 563 हॉर्सपावर और 780 न्यूटन मीटर ऑफ टॉर्क जनरेट करता है. यह एक घंटे में 250 किलोमीटर पार कर सकती है.
निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा:
इनके पास Mercedes Maybach S650 है. जब इनका “Sucker” सॉन्ग फेमस हो गया था तो ये गाड़ी इन्होंने खुद को गिफ्ट की थी. इसकी कीमत करीब 2.73 करोड़ है.
कैटरीना कैफ:
कैटरीना Range Rover Vogue LWB चलाती हैं. कई बॉलिवुड स्टार्स जैसे आलिया भट्ट, शाहरुख खान और करीना कपूर ने भी यही गाड़ी खरीदी है. इसकी कीमत करीब 2.65 करोड़ है.
अमिताभ बच्चन:
बिग बी Bentley Continental GT ड्राइव करते हैं. इनके पास कई लग्जरी गाड़ियां है जिनमें से एक ये भी है. इसकी कीमत 3.29 करोड़ से 4.04 करोड़ तक की है. इनके कलेक्शन में Lamborghini Murcielago और Mercedes Benz S600 शामिल हैं.
जॉन अब्राहम:
यह बाइक और कार्स के काफी शौकीन हैं. इनके पास सुपरकार्स और सुपरबाइक का कमाल का कलेक्शन है. इनमें से एक Lamborghini Gallardo है. लॉन्च के समय इसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये थी.
आमिर खान:
बॉलिवुड के तीन खानों में से एक आमिर खान Mercedes-Benz Maybach S600 चलाते हैं. इसमें कई सेफ्टी फीचर्स हैं. साथ ही बुलेटप्रूफ ग्लास भी है. अलार्म सिस्टम भी दिया गया है. यह कार AK-47 फायर और लैंडमाइन्स से बचा सकती है. इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है.
विराट कोहली:
विराट Bentley Flying Spur चलाते हैं. इसकी कीमत करीब 3.70 करोड़ रुपये है. इसके अलावा भी इनके पास कई कारें मौजूद हैं.
कार्तिक आर्यन:
कार्तिक Lamborghini Urus चलाते हैं. वैसे तो इनके पास कई कारें हैं लेकिन यह लेटेस्ट है. इसकी कीमत करीब 4.5 करोड़ रुपये है.