मुंबई में अपनी पहली EV कार बेचेंगे एलन मस्क, भारत में Tesla के शोरूम का रास्ता किल्यर

Tesla First Showroom in Mumbai: सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक टेस्ला भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खोलेगी.

Social Media

Tesla First Showroom in Mumbai: एलन मस्क की टेस्ला का भारत में आने का रास्ता साफ हो चुका है. कंपनी ने कुछ दिनों पहले भारत में कर्मचारियों की हायरिंग भी शुरू कर दी थी. अब खबर आ रही है कि टेस्ला भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई में खोलेगी. रिपोर्ट की मानें तो टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपना पहला शोरूम खोलने के लिए एक समझौते को अंतिम रूप दिया है. यहां का किराया बहुत ही महंगा है. इसके बावजूद टेस्ला ने अपने पहले शोरूम के लिए इस स्थान का चयन किया है. 

कितना बड़ा होगा टेस्ला का शोरूम

सूत्रों ने बताया कि टेस्ला बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स  में एक कमर्शियल टावर के ग्राउंड फ्लोर पर 4,000 वर्ग फीट की जगह लेगी. यहीं पर वह अपने कॉर मॉडल्स को प्रदर्शित करेगी. इसका मासिक लीज रेंट करीब 900 रुपये प्रति वर्ग फीट या करीब 35 लाख रुपये प्रति महीने है. बताया जा रहा है कि लीज एग्रीमेंट पांच साल के लिए है. मुंबई  उम्मीद है कि टेस्ला दिल्ली के एयरोसिटी कॉम्प्लेक्स में दूसरा शोरूम खोलेगी.

पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने वाशिंगटन में उनसे मुलाकात की थी. इस मुलाकात के कुछ सप्ताह बाद ही मुंबई में इस लीज को अंतिम रूप दिया गया. इसके बाद टेस्ला ने भारत में कर्मचारियों की हायरिंग शुरू की. 

पीएम मोदी से एलन मस्क ने की थी मुलाकात

विदेश से आयात किए गए वाहनों पर भारत सरकार मोटा शुल्क लगाती है. डोनाल्ड ट्रंप ने इस मुद्दे को उठाया भी है उन्होंने तो यह भी कहा कि अमेरिका भारत पर भी मोटा टैरिफ लगाएगा.  उनका तर्क है भारत टेस्ला को भारत में प्लांट लगाने के लिए मजबूर कर रहा है. ट्रम्प ने कहा था कि अगर टेस्ला भारत के हाई टैरिफ से बचने के लिए भारत में एक कारखाना बनाती है, तो यह अमेरिका के लिए सही नहीं होगा.