menu-icon
India Daily

टाटा सफारी, हैरियर स्टील्थ एडिशन लॉन्च; फीचर्स, इंजन और पावरट्रेन के साथ जानें क्या है कीमत

टाटा मोटर इंडिया अपनी लोकप्रिय एसयूवी- सफारी के 27 साल पूरे होने का जश्न मना रही है. भारतीय कार निर्माता ने अब सफारी और हैरियर के लिए स्टील्थ एडिशन लॉन्च किया है, अभी विवरण देखें.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Tata Safari, Harrier Stealth Edition launched
Courtesy: Pinterest

टाटा मोटर्स इंडिया के सफारी को 27 साल पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर टाटा ने स्टेल्थ एडिशन भी लॉन्च किया है. यह एक स्पेशल एडिशन है जिसका केवल 2,700 यूनिट तक सीमित होगा.

इसके अलावा सफारी के साथ-साथ टाटा हैरियर के लिए भी उपलब्ध है.

कंपनी ने क्या कहा?

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के चीफ कमर्शियल ऑफिसर श्री विवेक श्रीवत्स ने कहा, 'टाटा मोटर्स लंबे समय से भारत में एसयूवी सेगमेंट में सबसे आगे रही है, जिसके डीएनए में इनोवेशन गहराई से समाया हुआ है.

टाटा सफारी, जिसने भारतीय बाजार में एक लाइफस्टाइल एसयूवी की अवधारणा पेश की, अग्रणी उत्कृष्टता की इस भावना का प्रमाण है. 27 वर्षों की अपराजेय विरासत के साथ, टाटा सफारी लगातार विकसित हुई है, और स्टील्थ एडिशन का लॉन्च उसी को सलाम है.'

केवल 2,700 यूनिट्स उपलब्ध  

चीफ की मानें तो 'यह विशेष संस्करण एक प्रीमियम, एक्सक्लूसिव रिलीज है, जिसमें रहस्यमयी स्टील्थ मैट ब्लैक फिनिश की केवल 2,700 इकाइयां उपलब्ध कराई गई हैं. स्टील्थ संस्करण केवल एक एसयूवी से कहीं अधिक है-यह प्रतिष्ठा, रोमांच और क्षमता का एक बयान है, जो इसे एक महत्वाकांक्षी कलेक्टर की कार बनाता है जिसे उत्साही और पारखी दोनों ही पसंद करेंगे.

स्टील्थ संस्करण का मालिक होना केवल एक असाधारण कार रखने के बारे में नहीं है; यह ऑटोमोटिव इतिहास का एक ऐसा टुकड़ा हासिल करने के बारे में है जिसे हर कोई अपने गैरेज में रखने की ख्वाहिश रखेगा.'

Tata Safari and Tata Harrier, Stealth Edition: इंजन और पावरट्रेन

सफारी और हैरियर स्टील्थ एडिशन में अगर बदलाव की बात करें तो कुछ खास मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं. जो फिलहाल मौजूह है उसी  पावरट्रेन का इस्तेमाल कंपनी ने किया है. जिसके तहत- एक 2.0-लीटर डीजल इंजन, जो क्रमशः 165.70 एचपी और 350 एनएम का पीक पावर और टॉर्क आउटपुट देने में सक्षम है.

Tata Safari and Tata Harrier, Stealth Edition: फीचर्स और इंटीरियर

टाटा सफारी और टाटा हैरियर स्टील्थ एडिशन में कार के मानक संस्करणों के समान ही विशेषताएं शामिल हैं. हालांकि, बाहरी पेंट स्कीम के पूरक के रूप में इंटीरियर में अब पूरी तरह से ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री है.

Tata Safari and Tata Harrier, Stealth Edition: कीमत

टाटा सफारी स्टील्थ एडिशन की अगर कीमत की बात करें तो शुरुआती कीमत 25.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं टाटा हैरियर स्टील्थ एडिशन को खरीदने के लिए 25.09 लाख रुपये खर्च करने होंगे.