menu-icon
India Daily

Tata Curvv review: एसयूवी के बाजार में कड़ी टक्कर देगा कर्व, जानें कौन से फीचर बनाते हैं खास

Tata Curvv review: टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई कूपे एसयूवी, कर्व का पर्दाफाश किया है. यह एक ऐसी गाड़ी है जो भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक नए सेगमेंट की शुरुआत कर सकती है. कर्व का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टॉस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, वोक्सवैगन टाइगुन और एमजी एस्टर जैसी लोकप्रिय एसयूवी से होगा. इस कार को पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों विकल्पों में पेश किया जाएगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Tata CUrvv
Courtesy: Tata CUrvv

Tata Curvv review: टाटा मोटर्स ने अपनी नई कूपे एसयूवी कर्व का प्रोडक्शन स्पेक मॉडल पेश कर दिया है. इस कार को पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों विकल्पों में पेश किया जाएगा. यह कार हुंडई क्रेटा, किया सेल्टॉस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, वोक्सवैगन टाइगुन और एमजी एस्टर जैसी कारों को टक्कर देगी. टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन अगस्त 2024 में लॉन्च किया जाएगा, जबकि पेट्रोल और डीजल वर्जन बाद में आएंगे.

टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा, "टाटा मोटर्स ने भारतीय एसयूवी क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई है. हमने इनोवेटिव डिजाइनों के माध्यम से बार-बार इस श्रेणी में नए मानक स्थापित किए हैं. नई कर्व के साथ हमने प्रीमियम श्रेणी में कूपे बॉडी स्टाइल को पेश करके एक बार फिर से इस सेगमेंट में नया आयाम स्थापित किया है. कर्व पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों विकल्पों में उपलब्ध होगी."

टाटा कर्व का डिजाइन

कर्व का डिजाइन कांसेप्ट मॉडल से काफी मिलता-जुलता है जिसे 2022 में पेश किया गया था. इसमें नेक्सन और हैरियर फेसलिफ्ट में देखे गए नए डिजाइन फिलॉसफी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें स्लीक एलईडी लाइट बार, स्प्लिट हेडलैंप्स और सिग्नेचर एलईडी डीआरएल हैं. कार में फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, एलईडी लाइट बार से जुड़े टेल लैंप्स और नए अलॉय व्हील्स हैं. सबसे बड़ा अंतर इसका रूफलाइन है, जो पीछे की ओर झुकी हुई है और एसयूवी को नॉचबैक स्टाइलिंग देती है.

कर्व में ऊंची राइड हाइट और साइड्स पर एडिशनल क्लैडिंग के कारण इसका लुक काफी दमदार है. कर्व दो नए रंगों में पेश की जाएगी - वर्चुअल सनराइज़ (Curvv EV के लिए) और गोल्ड एसेंस (Curvv ICE के लिए).

टाटा कर्व के इंजन

टाटा मोटर्स ने पुष्टि की है कि कर्व पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों विकल्पों में आएगी. इलेक्ट्रिक वर्जन अगले महीने लॉन्च होगा, जबकि पेट्रोल और डीजल मॉडल अगले साल की शुरुआत में आएंगे. कंपनी ने अभी तक इंजन विकल्पों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और एक इलेक्ट्रिक मोटर का विकल्प होगा. बैटरी की जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें 55-56 kWh की बैटरी पैक होगी जो एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज देगी. ट्रांसमिशन विकल्पों में ICE वर्जन में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों शामिल होंगे.

टाटा कर्व का केबिन

टाटा ने अभी तक केबिन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने बताया है कि इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए कई स्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ आदि होंगे. टाटा का वादा है कि कर्व में भारतीय परिवारों के लिए बहुत सारे स्टोरेज ऑप्शन, प्रीमियम मटेरियल और कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ एक बेहद कार्यात्मक केबिन होगा.

टाटा का यह भी कहना है कि नई कर्व कई सक्रिय और निष्क्रिय सुरक्षा फीचर्स के साथ सख्त सुरक्षा परीक्षण नियमों को पूरा करेगी. इसमें कई एयरबैग, ABS के साथ EBD, ESC, हिल होल्ड, लेवल 2 ADAS आदि शामिल होंगे.

नई कर्व कूपे एसयूवी की पूरी जानकारी 7 अगस्त को उपलब्ध होगी.