Tata Curvv Full Price List: सामने आ गई टाटा कर्व की पूरी प्राइस लिस्ट, जानें कितने में कर पाएंगे बुक

Tata Curvv Full Price List: कुछ ही समय पहले टाटा ने अपनी कर्व लॉन्च की थी जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये बताई गई थी. ये दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स और डीजल के साथ उपलब्ध कराया गया है. इस कार की पूरी लिस्ट क्या है, चलिए जानते हैं.

Tata
India Daily Live

Tata Curvv Full Price List: Tata Curvv का ICE वर्जन हाल ही में लॉन्च किया गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है. Curvv का ICE वर्जन दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन्स और एक डीजल पिक के साथ उपलब्ध है. Tata Curvv पहला मास-मार्केट डीजल व्हीकल है जिसमें ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है. इसके अलावा, Tata Curvv कुल 8 वेरिएंट में उपलब्ध है. अगर आप इनकी कीमत जानना चाहते हैं तो यहां हम आपको इसकी डिटेल्स दे रहे हैं. 

Tata Curvv ICE 8 वेरिएंट में उपलब्ध है जिनमें स्मार्ट, प्योर+, प्योर+ एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव एस, क्रिएटिव+ एस, एक्म्पलिश्ड एस और एक्म्पलिश्ड+ ए शामिल हैं। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 17.7 लाख रुपये तक है. ये सभी इंट्रोडक्टरी कीमत है. चलिए जानते हैं इनकी कीमत की पूरी संभावित लिस्ट. वेरिएंट

Tata Curvv ICE इंजन की खासियतें: 

Tata Curvv ICE 3 इंजन विकल्प दिए गए हैं. यह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 118bhp और 170Nm का टॉर्क बनाता है, जो मैनुअल या टाटा के DCA गियरबॉक्स से जुड़ा है. 1.5-लीटर डीजल इंजन 116 बीएचपी और 260 एनएम टॉर्क बनाता है, जिसमें फिर से वही गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं. 

तीसरा इंजन एक नया 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन है, जिसे हाइपरियन कहा जाता है. यह नई यूनिट 123 बीएचपी और 225 एनएम टॉर्क बनाती है, जिसे 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन से कनेक्ट किया गया है.