menu-icon
India Daily

बाइक राइड का सारा मजा हो जाएगा बेकार अगर खराब हो गया ये जरूरी पार्ट

Bike Suspension: बाइक के लिए सस्पेंशन बेहद ही जरूरी होते हैं क्योंकि यह खराब रोड पर बाइक चलाते समय  शॉक और वाइब्रेशन को एब्जॉर्ब कर लेते हैं. साथ ही टायर की ग्रिप भी सड़क के साथ बनाए रखते हैं. इसे लेकर लोगों को मन में काफी सवाल हैं. ऐसे में यहां हम आपको बता रहे हैं कि यह क्या है और कैसे काम करता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bike Suspension
Courtesy: Canva

Bike Suspension: सस्पेंशन, बाइक के लिए बेहद ही जरूरी है. यह बाइक के सिस्टम पर लगे कंपोनेंट्स होते हैं जो शॉक और वाइब्रेशन को एब्जॉर्ब कर लेते हैं. यह तब काम आते हैं जब आप किसी खुरदुरी सड़क या गड्ढे वाली सड़क पर बाइक चलाते हैं. यह सिस्टम बाइक में आमतौर पर फ्रंट फोर्क और रियर शॉक के तौर पर लगा होता है. इसमें स्प्रिंग, डैंपर और अन्य कॉम्पोनेंट मौजूद होते हैं. अगर ये खराब हो जाए तो बाइक चलाने का मजा एकदम बेकार हो जाता है.

बाइक में सस्पेंशन लगा होने से यह बाइक राइड को बेहद ही आरामदायक बना देते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं कि बाइक सस्पेंशन क्या होता है और यह कैसे काम करता है. 

बाइक सस्पेंशन कैसे मदद करता है: 

  • धक्कों और झटकों को एब्जॉर्ब करना

  • टायर का जमीन से कॉन्टैक्ट बना रहता है

  • थकान और परेशानी को कम करना

  • हैंडलिंग और स्टेबिलिटी में सुधार करना

  • ओवरऑल बाइक राइड और परफॉर्मेंस को बेहतर करना

जब सड़क पर बहुत ज्यादा गड्ढे होते हैं तो उस पर बाइक चलाना मुश्किल हो जाता है. इस दौरान सस्पेंशन मदद करता है जिससे राइडिंग ज्यादा कंफर्टेबल हो जाती है. सिर्फ यही नहीं, सस्पेंशन की मदद से यह टायर की ग्रिप जमीन पर बनी रहती है. खराब रोड पर यह काफी मदद करता है. जब पहियों की ग्रिप अच्छी रहेगी तो दुर्घटना के चांस भी कम रहेंगे. 

बाइक सस्पेंशन कितने तरह के होते हैं:

  • फ्रंट सस्पेंशन (फोर्क): आगे के पहिये से इफेक्ट को एब्जॉर्ब करना

  • रियर सस्पेंशन (शॉक): पीछे के पहिये से इफेक्ट को एब्जॉर्ब करना

  • फुल सस्पेंशन: आगे और पीछे दोनों सस्पेंशन

  • हार्डटेल: केवल फ्रंट सस्पेंशन

  • रिजिड: कोई सस्पेंशन नहीं

सस्पेंशन कंपोनेंट्स: 

  • फोर्क

  • शॉक एब्जॉर्बर

  • स्प्रिंग्स

  • डैम्पर्स

  • लिंकेज

अलग-अलग तरह के राइडिंग स्टाइल के लिए जरूरी: 

  • माउंटेन बाइकिंग

  • रोड बाइकिंग

  • ग्रैवल राइडिंग

  • कम्यूटिंग

  • साइक्लोक्रॉस