Skoda Kylaq Launch And Bookings: नवंबर के पहले हफ्ते में, Skoda ने अपनी नई SUV Skoda Kylaq को लॉन्च किया, जिसकी शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है. यह मॉडल एक प्रीमियम पैकेज के साथ आ रहा है और अब Škoda ने Kylaq के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है. Skoda Kylaq के डिजाइन में Kushaq की झलक देखने को मिलती है. इसके एक्सटीरियर्स में स्पोर्टी लुक वाले स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स, और स्कोडा की सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल शामिल हैं. Kylaq में 17 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स और रैपराउंड एलईडी टेललाइट्स जैसे आकर्षक फीचर्स भी हैं.
इंटीरियर्स में, Kylaq का केबिन Kushaq जैसा ही है, लेकिन इसमें ब्लैक और ग्रे कलर स्कीम का इस्तेमाल किया गया है. Kylaq की इंटरियर्स में पियानो ब्लैक फिनिश वाले एलिमेंट्स डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल में नजर आते हैं. इसके हाईयर-स्पेक वैरिएंट्स में प्रीमियम फील देने के लिए लैदरटेट सीट अपहोल्स्ट्री और सिंगल-पेन सनरूफ भी शामिल है.
Kylaq में 10.1 इंच का टचस्क्रीन, 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, 6-वे पावर्ड फ्रंट-रो सीट्स (वेंटिलेटेड), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बियंट लाइटिंग और कीलेस एंट्री के साथ पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी के लिहाज से, Kylaq में 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Skoda Kylaq को 1 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (115 PS/178 Nm) के साथ पेश किया गया है, जो 6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है. Kylaq की टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 14.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है. यह मॉडल टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV300, मारुति ब्रेजा और किआ सोनेट जैसे कॉम्पेटीटर्स से मुकाबला करेगा.