Seat Belt Challan: जरा सोचिए, कभी आपके साथ ऐसा हो कि आपका चालान सिर्फ इसलिए कटे कि आपने किसी अलग कलर की शर्ट पहनी है, तो क्या होगा? देखा जाए तो ट्रैफिक नियम लोगों की भलाई के लिए ही बने हैं और इन्हें तोड़ने वालों को तगड़ा जुर्माना भरना पड़ता है. ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए जगह-जगह पर कैमरा लगाए गए हैं जिससे वाहकों की आवाजाही और ट्रैफिक नियमों पर नजर रखी जा सके.
हालांकि, ऐसा कई बार देखा जा चुका है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने के बाद भी चालान काट लिया जाए. अगर कभी आपके साथ ऐसा हुआ है या फिर आप इस तरह की परेशानी से बचना चाहते हैं तो यहां हम आपको बताएंगे कि यह कैसे किया जा सकता है.
जो लोग कार चलाते हैं तो ऐसा संभव है कि वो कई बार ऐसे रंग की शर्ट या टी-शर्ट पहन लें जो उनकी सीट बेल्ट से मेल खाती हो. ऐसे में कैमरा समझ ही नहीं पाता है कि ड्राइवर ने सीट बैल्ट लगाई है या नहीं. अगर ट्रैफिक पुलिस रोकती है तो उनह्ं पता चल जाता है और उन्हें समझाया जा सकता है. लेकिन आप ये बात कैमरा को नहीं समझा सकते हैं. इस स्थिति में कैमरा चालान काटकर हाथ में थमा देगा.
बता दें कि अगर आपने सीट बेल्ट नहीं लगाई है तो मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194B के तहत चालान कटता है. इस धारा के तहत 1000 रुपये का चालान देना होता है.
अब कार बनाने वाली कंपनियां तो सीट बेल्ट का कलर चेंज करने से रहीं तो आपको ही कार चलाते समय काले रंग की शर्ट या टी-शर्ट पहनने से बचना चाहिए. कई बार एक्स पर इस तरह के पोस्ट देखे गए हैं कि लोगों ने बेल्ट लगा रखी है लेकिन फिर भी कैमरा ने चालान काटकर भेज दिया है.