menu-icon
India Daily

Scooter Maintenance: आपका स्कूटर चलेगा सालों-साल अगर इस तरह रखेंगे ख्याल, फॉलो करें ये टिप्स

Scooter Maintenance: टू-व्हीलर की लाइफ बढ़ाने और परफॉर्मेंस बनाए रखने के लिए लगातार सर्विसिंग कराना जरूरी है. स्कूटर खासकर 100-150 सीसी के मॉडल्स शहरी और ग्रामीण इलाकों में बहुत लोकप्रिय हैं. इन टिप्स के साथ आप अपने स्कूटर दिए गए हैं जिनसे आप अपने स्कूटर को अच्छी हालत में रख सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Scooter Maintenance
Courtesy: Freepik

Scooter Maintenance: भारत में टू-व्हीलर, खासतौर से स्कूटर्स, ज्यादातर ऐसे सड़क और मौसम में चलते हैं जो चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. इन व्हीकल्स की सर्विस लाइफ को बढ़ाने और उनके फंक्शन को बनाए रखने के लिए लगातार सर्विसेजिंग कराना बेहद जरूरी है. स्कूटर की सही तरीके से देखभाल और सर्विसिंग सुनिश्चित करना व्हीकल की परफॉर्मेंस को सुधारता है. भारत में टू-व्हीलर मार्केट में स्कूटरों का बहुत बड़ा हिस्सा है, खासकर 100 से 150 सीसी वाले मॉडल्स.

ये स्कूटर न केवल शहरी इलाकों में, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी बेहद लोकप्रिय हैं. इनकी कीमत कम होती है, चलाने में आसान होते हैं और इन्हें मेंटेन करना भी आसान है. यहां हम कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने स्कूटर को सही कंडीशन में रख सकते हैं. 

1. स्कूटर को साफ रखें: स्कूटर में कई मूविंग पार्ट्स होते हैं, जो धूल और मलबे से गंदे हो जाते हैं. इनसे स्कूटर के पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए, स्कूटर को हर हफ्ते अच्छे से साफ करना चाहिए. इसे आप घर पर भी आसानी से पानी से धो सकते हैं.

2. इंजन ऑइल की जांच करें: इंजन ऑइल का सही लेवल बनाए रखना स्कूटर की लुब्रिकेंट और परफॉर्मेंस के लिए जरूरी है. इसलिए इंजन ऑइल की जांच लगातार कराते रहें और यह सुनिश्चित करें कि ऑयल गंदा न हो और लीक न हो.

3. टायर की लगातार जांच करें: टायर सड़क से सीधा कॉन्टैक्ट में रहते हैं और इनका सही रखरखाव जरूरी है. सुनिश्चित करें कि टायर में सही एयर प्रेशर हो और किसी भी तरह का कट न हो. 

4. बैटरी का ध्यान रखें: स्कूटर की बैटरी अन्य सभी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स को पावर देती है, इसलिए बैटरी की लगातार चांज करना जरूरी है. कोई भी दिक्कत लगे तो किसी प्रोफेशनल से इसे चेक कराएं. 

5. स्कूटर को लगातार सर्विस कराएं: स्कूटर को मैन्यूफैक्चर द्वारा ही सर्विस कराएं. प्रोफेशनल तकनीशियनों द्वारा सर्विसिंग करवाना स्कूटर की लाइफ को बढ़ाता है.