menu-icon
India Daily

Safe Driving Tips: क्या आप भी चलाते हैं कार? सुरक्षित रहने के लिए करें ये 4 काम

अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो आपको ड्राइविंग करते समय कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। यहां हम आपको सेफ ड्राइविंग टिप्स दे रहे हैं। 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Safe Driving Tips

Safe Driving Tips: कार एक्सीडेंट कितने बढ़ गए हैं ये तो किसी से छिपा नहीं है। हम आए दिन इस तरह के हादसों के बारे में सुनते रहते हैं। कई बार कार एक्सीडेंट में सिर्फ एक लापरवाही ही कारण होती है। इस छोटी-सी लापरवाही से किसी दूसरे की और खुद की जान जा सकती है। ऐसे में हम आपको 4 ऐसे सेफ ड्राइविंग टिप्स दे रहे हैं जो आपको कार दुर्घटना से बचा सकते हैं। 

अपनी लेन में चलें: आपको हमेशा अपनी लेन में चलना चाहिए। अगर आप अपनी लेन में चलेंगे तो आप खुद को सुरक्षित रहेंगे और साथ ही सामने वाला भी सुरक्षित रहेगा। अगर आप अपनी लेन से बाहर चलेंगे तो दूसरे व्हीकल्स को परेशानी होगी और ऐसा करना हादसे को न्यौता देता है। 

उचित दूरी बनाकर रखें: जब भी आप कार चलाएं तो दूसरे व्हीकल्स से उचित दूरी बनाकर रखें। अगर आप एकदम सटाकर गाड़ी चलाएंगे तो टकराने का खतरा बना रहेगा। इस स्थिति में अचानक ब्रेक लगने से टकर हो सकती है। अगर उचित दूरी बनाकर रखेंगे तो हादसे का खतरा भी कम हो जाएगा। 

इंडीकेटर का इस्तेमाल करें: जब भी आप कार चलाएं तो लेन चेंज करने के लिए इंडीकेटर का इस्तेमाल करें। इससे हादसे का खतरा कम हो जाता है। इससे पीछे आने वाली या सामने से आने वाली कारों को पता चल जाता है कि आपको कहां मुड़ना है। ऐसे में दुर्घटना होने का खतरा कम हो जाता है। 

तेज स्‍पीड में कार न चलाएं: भारत में सबसे ज्‍यादा सड़क हादसे कार को तेज स्पीड में चलाने से ही होते हैं। लोग एक्सटाइमेंट में तेज स्पीड में कार चलाते हैं और कार दुर्घटना हो जाती है। इसे लेकर चालान भी किया जाता है। इसे यातायात नियमों का उल्लंघन माना जाता है।