menu-icon
India Daily

टाटा पंच ईवी, टाटा नेक्सन या स्कोडा काइलाक, कौन है सेफ्टी के मामले में नंबर एक, यहां देखें 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग वाली कारों की लिस्ट

किआ सिरोस को हाल ही में भारत एनसीएपी से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है. इसने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.21 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 44.42 अंक प्राप्त किए हैं. सिरोस के लेवल 2 ADAS सेफ्टी सूट में पार्किंग सेंसर, ESC, ISOFIX माउंट, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग और बहुत कुछ जैसे मानक फीचर्स मिलते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Safest Car In India
Courtesy: Pinterest

जब कोई कस्टमर कोई भी गाड़ी खरीदता है तो वो एक तरीके से भरोसा भी खरीदता है. इसलिए कंपनी भी पूरी कोशिश करती है कि वो अपने ग्राहकों के लिए बेस्ट करे. हर कोई चाहता है कि अगर वो कार चला रहा है तो सेफ रहे. गाड़ी सेफ्टी के मामले में नंबर एक हो. टाटा कंपनी की कारों के बारे में कहा जाता है कि सेफ्टी के मामले में कोई कम नहीं. टाटा नेक्सन एक सुरक्षित कार है, इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन यदि आप इससे अधिक सुरक्षित कार की तलाश में हैं.

 तो हम लेकर आए हैं आपके लिए दमदार कार की लिस्ट. इसकी कीमत से लेकर इसके हर एक बॉडी पार्ट के बारे में यहां पूरी ़ डिटेल बता रहे हैं. कोई भी कार बनाने वाली कंपनी यही चाहती है कि उसके ग्राहक सेफ रहें. सेफ्टी रेटिंग में नंबर रहे. 

टाटा पंच ईवी

टाटा पंच ईवी ब्रांड द्वारा पेश की गई एक और एसयूवी है जिसे भारत एनसीएपी में 5-स्टार रेटिंग मिली है. इलेक्ट्रिक एसयूवी ने क्रमशः वयस्क यात्री सुरक्षा (एओपी) और बाल यात्री सुरक्षा (सीओपी) के लिए 32 में से 31.46 अंक और 49 में से 45 अंक प्राप्त किए. पंच ईवी में कुछ मानक सुरक्षा सुविधाएं हैं, जैसे- 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स और बहुत कुछ.

टाटा पंच ईवी की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

महिंद्रा XUV400

महिंद्रा XUV400, जो कि पूरी तरह से इलेक्ट्रिक SUV है, भारत NCAP क्रैश टेस्ट से गुज़री और उसे 5-स्टार रेटिंग मिली. इसने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.38 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में अधिकतम 49 में से 43 पॉइंट स्कोर किए. इसने क्रमशः फ्रंटल ऑफ़सेट और साइड मूवेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 14.38 पॉइंट और 16 में से 16 पॉइंट स्कोर किए. महिंद्रा XUV400 की शुरुआती कीमत 15.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

किआ सिरोस

किआ सिरोस को हाल ही में भारत एनसीएपी से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है. इसने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.21 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 44.42 अंक प्राप्त किए हैं. सिरोस के लेवल 2 ADAS सेफ्टी सूट में पार्किंग सेंसर, ESC, ISOFIX माउंट, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग और बहुत कुछ जैसे मानक फीचर्स मिलते हैं.

किआ सिरोस की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

स्कोडा काइलाक

स्कोडा काइलैक ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.88 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 45 अंक प्राप्त किए, जो भारत एनसीएपी द्वारा 5-स्टार रेटिंग के लिए जिम्मेदार है. स्कोडा की सब-4 मीटर एसयूवी में मल्टी-कोलिजन ब्रेक, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉकिंग सिस्टम (EDS), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), मोटर स्लिप रेगुलेशन (MSR), रोल ओवर प्रोटेक्शन, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और बहुत कुछ जैसे सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं.

स्कोडा काइलैक की शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.