Rolls-Royce Cullinan Series II ने आखिरकार भारत में दस्तक दे दी है. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 10.50 करोड़ रुपये है, जबकि ब्लैक बैज Cullinan की कीमत 12.25 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस शानदार एसयूवी में अपने पिछले मॉडल की तुलना में स्टाइलिंग में कुछ बदलाव किए हैं. इसके इंटीरियर में एडिशन किया गया है. इस गाड़ी की डिलीवरी 2024 तक शुरू की जाएंगी.
दोनों ही शुरुआती कीमतें हैं. हालांकि, रोल्स-रॉयस की कीमत कस्टमर स्पेसिफिकेशन पर निर्भर करती है. हर रोल्स रॉयस को खास बनाया जाता है. इस सुपर-लक्जरी एसयूवी की पहली लोकल क्लािइंट डिलीवरी 2024 की चौथी तिमाही में शुरू होगी. इसके फ्रंट में नई एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) हैं. वहीं, इसकी हेडलाइट्स को फिर से डिजाइन किया गया है. पहली बार Cullinan की पैंथियन ग्रिल को ब्राइट किया गया है. रियर बम्पर को भी नया लुक दिया गया है.
Cullinan में एक नया 7 स्पोक व्हील डिजाइन दिया गया है जो अब 23 इंच के पहियों के साथ आता है. इसमें नई फीचर लाइन टेललाइट्स दी गई हैं. SUV के पिछले हिस्से में मिरर-फिनिश स्टेनलेस स्टील एग्जॉस्ट एग्जिट और मॉर्डन टच के लिए ब्रश स्टेनलेस स्टील स्किड प्लेट है. इंटीरियर की बात करें तो इस Cullinan Series II में डैशबोर्ड पर एक फुल-लेंथ ग्लास पैनल दिया गया है जो Rolls-Royce के स्पिरिट ऑपरेटिंग सिस्टम को दिखाता है. इसे पहली बार स्पेक्ट्रे मॉडल में देखा गया था.
इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए एक अपडेटेड ड्यूल-स्क्रीन सेटअप दिया गया है. Cullinan Series II में 6.75 लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन लगा है. ब्लैक बैज वेरिएंट में, इंजन लगभग 600 बीएचपी और 900 एनएम का टॉर्क देता है. Cullinan Series II चेन्नई और दिल्ली में Rolls-Royce की आधिकारिक डीलरशिप के जरि उपलब्ध कराई जाएगी.