menu-icon
India Daily

पुतिन ने दी किम जोंग को Limousine कार, चाहे गोली मारो या बम, इस कार में बैठे हैं तो बाल भी नहीं होगा बांका!

Limousine Aurus Senat: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किम जोंग को Limousine Aurus Senat गिफ्ट की है. यह एक प्रेसिडेंशियल कार है जिसे आर्म्ड प्रोटेक्शन दी गई है. पुतिन और जोंग ने इसकी टेस्ट ड्राइव ली और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. चलिए जानते हैं इस कार की कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Limousine Aurus Senat
Courtesy: Social Media

Limousine Aurus Senat: पिछले 24 सालों में पहली बार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने किम जोंग उन के साथ पॉलिटिकल स्ट्रैटिजी बढ़ाने के लिए नॉर्थ कोरिया का दौरा किया है. इस दौरान पुतिन ने किम को रूस में बनी एक शानदार Limousine Aurus Senat गिफ्ट की है. अपनी मुलाकात के बाद दोनों ने इस शानदार कार को टेस्ट ड्राइव किया. 

इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसमें पुतिन और किम जोंग दोनों कार ड्राइव करते नजर आ रहे हैं. कीमत की बात करें तो यह 3,00,000 यूएस डॉलर यानी करीब 2,50,82,880 रुपये है. चलिए जानते हैं Limousine Aurus Senat की कीमत से फीचर्स तक सबकुछ. 

Limousine Aurus Senat के फीचर्स:

Aurus Senat एक प्रेसिडेंशियल कार है. इसकी 5 डोर सेडान कर आम जनता के लिए उपलब्ध कराई गई है. दिखने में सीनेट रोल्स-रॉयस फैंटम लक्जरी सैलून की झलक देती है. कंपनी का कहना है कि इसकी रेट्रो स्टाइलिंग 1940 की ZIS-110 सोवियत लिमोसिन से काफी हद तक मिलता-जुलता है. बता दें कि ऑरस सीनेट 5,631mm लंबी है और इसका वजन 2700 किलोग्राम है. 

राष्ट्रपति पुतिन ने जो मॉडल किम जॉन को दिया है वो 6,700mm लंबा है और इसमें आर्म्ड प्रोटेक्शन दी गई है जिससे यह बुलेटप्रूफ बन जाती है. इसके अलावा इसे बम के धमाके से भी कुछ नहीं होगा और इसमें खतरनाक वेपन इंटीग्रेट किए गए हैं. इसमें ऑक्सीजन सप्लाई की भी पूरी व्यवस्था है. 

इस गाड़ी का केबिन बेस्ट लैदर और फाइन मैटेरियल से बनाया गया है. इसमें एक बड़ा TFT डिस्प्ले दिया गया है जिसके साथ ड्यूल इंस्ट्रूमेंट पॉड और सेंटर कंसोल में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. पीछे की सीटों में एक और स्क्रीन है. रियर सीट्स को एडजस्ट किया जा सकता है. 

पावर की बात करें तो, सीनेट स्ट्रेच्ड लिमोसिन में 6.6 लीटर V12 इंजन है जो लगभग 850 बीएचपी की पावर देता है. जबकि लॉन्ग-व्हीलबेस सैलून में NAMI या रूस में सेंट्रल साइंटिफिक रिसर्च ऑटोमोबाइल एंड ऑटोमोटिव इंजन इंस्टीट्यूट द्वारा बनाया गया 4.4 लीटर V8 इंजन है. खबरों के अनुसार, मोटर को पोर्श इंजीनियरिंग के इनपुट के साथ बनाया गया है. इसे 590 बीएचपी और 880 एनएम का पीक टॉर्क प्रॉड्यूस करने के लिए तैयार किया गया है.