Pulsar N125 Launch: बजाज ऑटो 16 अक्टूबर 2024 को अपनी नई Pulsar लाइनअप में एक और मॉडल पेश करने जा रहा है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मॉडल Pulsar N125 हो सकता है, जो Pulsar N सीरीज में एंट्री-लेवल विकल्प के रूप में पेश किया जाएगा. बजाज ऑटो ने नई Pulsar N125 को फन, एगाइल, और अर्बन मोटरसाइकिल के रूप में लोगों के सामने टीज किया है जो शहर में चलाने के लिए एक छोटी लेकिन डायनामिक बाइक है.
इसका डिजाइन Pulsar N160 और N250 के जैसा होगा, जिसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), और LED टेल लाइट्स शामिल हो सकती हैं. बाइक में ट्विन-स्पोक एल्युमिनियम व्हील्स और मस्कुलर, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक जैसे खासियतें भी दी जाएंगी.
Pulsar N125 में एक पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी होगी.जो टेक्नोलॉजी को पसंद करने वाले राइडर्स के लिए फायदेमंद होगी. इसके साथ ही, इसमें स्प्लिट सीट्स और ग्रैब रेल्स भी दी जा सकती हैं, जो आराम और स्टाइल दोनों को बढ़ाएंगी.
Pulsar N125 में वही 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा जो मौजूदा Pulsar 125 में है. हालांकि, यह इंजन स्पोर्टी और ज्यादा परफॉर्मेंस के लिए ट्यून किया जाएगा, जिससे शहर में चलाने वाले राइडर्स को एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलेगा. Pulsar 125 की तरह, N125 में भी पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए जाने की संभावना है.
सुरक्षा के मामले में, Pulsar N125 में कॉम्बी-ब्रेकिंग स्टैंडर्ड के तौर पर पेश किया जा सकता है. जबकि हाई वेरिएंट्स में सिंगल-चैनल ABS सिस्टम हो सकता है, जो ब्रेकिंग परफॉर्मेंस और राइडर कॉन्फिडेंस को बेहतर बनाएगा. यहां इसका मुकाबला हीरो एक्सट्रीम 125R और TVS रायडर 125 जैसे कॉम्पेटीटर्स से होगा.बजाज का ध्यान किफायती बाइक लॉन्च करने में है.