menu-icon
India Daily

सेकेंड हैंड कार लेने के लिए चाहिए लोन तो इन डॉक्यूमेंट्स को जरूर रखें साथ

Used Car Loan Documents: अगर आप अपने लिए एक नई यूज्ड कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको लोन प्रोसेस के दौरान जो डॉक्यूमेंट्स चाहिए, उनकी लिस्ट दे रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Used Car Loan Documents

Used Car Loan Documents: कई लोग ऐसे होते हैं जो पुरानी कार खरीदने पर विचार करते हैं. पुरानी कार भी सस्ती नहीं आती है और कई बार तो इसके लिए लोन भी लेना पड़ता है. अगर आप भी पुरानी कार खरीद रहे हैं और लोन प्रोसेस कराना चाहते हैं तो यहां हम आपकी कुछ मदद कर सकते हैं. लोन लेने के लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास सही जानकारी और डॉक्यूमेंट्स हों. यहां हम आपको हर डॉक्यूमेंट की चेकलिस्ट दे रहे हैं जो आपके पास होने चाहिए. 

सैलरी वाले लोगों के लिए डॉक्यूमेंट्स:

डॉक्यूमेंट जरूरत
ऑफिस बिजनेस प्रूफ N/A
इनकम प्रूफ 2 लेटेस्ट सैलरी स्लिप और फॉर्म 16
एज प्रूफ पैन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट
बर्थ सर्टिफिकेट
बैंक स्टेटमेंट पिछले तीन महीने की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री
सिग्नेचर वेरिफिकेशन प्रूफ पैन/पासपोर्ट/बैंकर्स वेरिफिकेशन
इम्प्लॉयमेंट/बिजनेस कंटीन्यूटी प्रूफ कॉपी ऑफ अपॉइंटमेंट लेटर/ज्वाइनिंग डेट की सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 की आईटीआर/वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट/रिलीविंग लैटर

 

सेल्फ-इम्प्लॉयड के लिए डॉक्यूमेंट्स: 

डॉक्यूमेंट जरूरत
ऑफिस बिजनेस प्रूफ टेलिफोन बिल
इलेक्ट्रिसिटी बिल
शॉप और इस्टैबलिशमेंट एक्ट सर्टिफिकेट
SSI या MSME रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
सेल्स टैक्स या VAT सर्टिफिकेट
करंट अकाउंट स्टेटमेंट
यूटिलिटी बिल्स के साथ रजिस्टर्ड लीज
इनकम प्रूफ लेटेस्ट आईटीआर
एज प्रूफ पैन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट
बर्थ सर्टिफिकेट
बैंक स्टेटमेंट पिछले तीन महीने की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री
इनकम प्रूफ 2 साल तक की इनकम टैक्स रिटर्न
ऑडिटेड बैलेंस शीट प्रॉफिट-लॉस स्टेटमेंट
सिग्नेचर वेरिफिकेशन प्रूफ पैन/पासपोर्ट/बैंकर्स वेरिफिकेशन
इम्प्लॉयमेंट/बिजनेस कंटीन्यूटी प्रूफ शॉप और इस्टैबलिशमेंट एक्ट सर्टिफिकेट/SSI या MSME रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट/सेल्स टैक्स या VAT सर्टिफिकेट/करंट अकाउंट स्टेटमेंट

 

नॉन-इंडीविजुअल केसेस के लिए डॉक्यूमेंट्स: 

डॉक्यूमेंट जरूरत
इनकम प्रूफ ऑडिटेड बैलेंस शीट /P&L अकाउंट और 2 साल की आईटीआर
एज प्रूफ N/A
बैंक स्टेटमेंट पिछले तीन महीने की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री
सिग्नेचर वेरिफिकेशन प्रूफ N/A
इम्प्लॉयमेंट/बिजनेस कंटीन्यूटी प्रूफ शॉप और इस्टैबलिशमेंट एक्ट सर्टिफिकेट/SSI या MSME रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट/सेल्स टैक्स या VAT सर्टिफिकेट/करंट अकाउंट स्टेटमेंट
अतिरिक्त डॉक्यूमेंटस पैन कार्ड/सभी पार्टनर्स और बोर्ड रेजोल्यूशन से अथॉरिटी लैटर