Petrol Pump Tips: फ्यूल की बढ़ती कीमतें हर किसी के लिए चिंता का कारण बन गई हैं. अब इसके बारे में ज्यादा कुछ कहा भी नहीं जा सकता है क्योंकि यह हमारे हाथ में नहीं है. अब पेट्रोल इतना महंगा हो गया है कि जेब पर अच्छा खासा असर पड़ रहा है. ऐसे में अगर आपको पूरा पैसा देकर भी कम पेट्रोल मिले तो कैसा लगेगा. जाहिर है कि आपको परेशानी होगी. ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा.
जब भी आप पेट्रोल भरवाएं तो कुछ बातों का ख्याल रखें. अगर ऐसा नहीं किया गया है तो पैसा पूरा देने के बाद भी आपको कम पेट्रोल मिलेगा. जितना पैसा दें उतना ही पेट्रोल लें. चलिए जानते हैं पेट्रोल भरवाते समय किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है.
1. किसी भी पेट्रोल पंप पर जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वो पेट्रोल की चोरी नहीं कर रहा है. अगर आपके घर या ऑफिस के पास कोई पंप है तो सुनिश्चित करें कि आप हमेशा वहीं फ्यूल भरें. वहां के कर्मचारियों के साथ ऐसा सामंजस्य बनाएं कि वो पेट्रोल पंप के सीक्रेट भी आपको बता दें.
2. अगर आप कार चलाते हैं, तो फ्यूल भरने से पहले हमेशा बाहर निकलकर मीटर और नोजल को चेक करें. साथ ही, जब आप बाहर हों, तो सुनिश्चित करें कि जब तक आपका व्हीकल फ्यूल से भर न जाए तब तक आप मीटर पर नजर रखें.
3. स्टार्ट-स्टॉप स्कैम से सावधान रहें. यह सबसे आम तरीका है ठगने का. कई बार पेट्रोल भराते समय आप बोलते 500 रुपये का पेट्रोल हैं लेकिन पंप वाला 50 का ही भर देता है. गलती से कम फ्यूल भरना चालाकी और स्कैम का तरीका है. इसके बाद पंप के कर्मचारी मशीन को रीसेट करने का नाटक करते हैं और 450 रुपये तक फ्यूल भर देते हैं. ऐसे में आपको यह भ्रम रहता है कि आपका 500 रुपये का पेट्रोल भरा है जबकि भरा 450 रुपये का ही होता है.
4. आप अटेंडेंट से नोजल को लॉक करने और छोड़ने के लिए भी कह सकते हैं. पंपों में आमतौर पर एक ऑटो कट-ऑफ सिस्टम होता है जो एक लिमिट तक पहुंचने और टैंक भर जाने पर सप्लाई को बंद कर देता है.