menu-icon
India Daily

छप्परफाड़ डिस्काउंट पर खरीदें Ola S1, S1 X और S1 X Plus, जानें नई कीमत

Ola Scooter Discounts: Ola S1 Pro, S1 X और S1 X+ मॉडल को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. डिस्काउंट के बाद इनकी कीमत 96,999 रुपये और 89,999 रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) हो जाती है. इसके साथ कई एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर दिए जा रहे हैं. चलिए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ola Scooter Discounts
Courtesy: Ola

Ola Scooter Discounts: Ola इलेक्ट्रिक ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर S1 Pro, S1 X और S1 X+ मॉडल पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के अलावा कुछ अन्य बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं. यह ऑफर केवल 7 सितंबर तक वैध है. यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि ये छूट केवल कुछ राज्यों में ही दी जा रही है. इस ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए आपको Ola इलेक्ट्रिक वेबसाइट जा सकते हैं. 

Ola S1 Pro पर 5,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह ऑफर जिन राज्यों में दिया जा रहा है उनमें कर्नाटक, गुजरात, ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़, बेंगलुरु, मालेगांव, मैसूर, नांदेड़, बेलगावी, परभणी, कल्याण, बीदर, औरंगाबाद-एमएच, मुंबई, नागपुर, नासिक, दिल्ली एनसीआर, जयपुर, ग्वालियर, मेहसाणा, बरेली, तिरूपति, दुर्ग, पटना, साहिबजादा, कोलकाता. सीवान, उदयपुर-आरजे, उन्नाव, मोरादाबाद, डिब्रूगढ़, सुरेंद्रनगर, झाझर, बालाघाट, सिरोही, जूनागढ़, अहमदाबाद-जीजे, सूरत, राजकोट, रायपुर, लखनऊ, चंडीगढ़ और मेरठ में दिया जा रहा है. 

Ola इलेक्ट्रिक फेस्टिव डिस्काउंट: S1 X और S1 X+ 

Ola S1 X (4 kWh वेरिएंट) और S1 इससे स्कूटर की कीमत 96,999 रुपये और 89,999 रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) हो जाती है. अगर आप S1 Pro को खरीदते समय दो व्हीकल्स को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 12,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. S1 X (4 kWh) पर 8,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है. 

Ola इलेक्ट्रिक फेस्टिव डिस्काउंट: बैंक ऑफर

Ola स्कूटर पर बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं. इसके अलावा आरबीएल, यस बैंक, आईडीएफसी बैंक, फेडरल बैंक और वनकार्ड सभी क्रेडिट कार्ड ईएमआई का ऑप्शन चुन सकते हैं. अगर EMI ऑफर लेते हैं तो 5% छूट (5,000 रुपये तक) भी मिलेगी. यह ऑफर केवल 9 महीने और उससे ज्यादा के समय के लिए ही लागू है. आईडीएफसी बैंक एलिजिबल ग्राहकों को जीरो डाउन पेमेंट ऑप्शन भी दिया जाएगा और 6.99% ब्याज दर उपलब्ध है. ये सभी बैंक ऑफर 30 सितंबर तक उपलब्ध है.