Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

सस्ती ईवी की सवारी का सपना होगा साकार, आ गई कम रेट की SUV कार

New EV Launch : अगर आपका ईवी कार से चलने का सपना देख रहे हैं तो तैयार हो जाएं. एमजी मोटर और जेएसडब्ल्यू पार्टनरशिप में एक एक नई एसयूवी इलेक्ट्रिक कार को लेकर आने वाली है. वहीं, चीनी कंपनी बाओजुन ने चीन के बाजार में Yep Plus इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर दी है. खास बात यह है कि इसको भारत में बिकने वाली एमजी कॉमेट के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. बाओजुन, MG मोटर की पैरेंट कंपनी SAIC Motor की ही सहायक कंपनी है. 

India Daily Live

New EV Launch : MG मोटर और JSW कंपनी पार्टनरशिप में भारत के अंदर नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार लेकर आने वाली हैं. कंपनी ने अनाउंस किया है कि वह 3 से 6 माह के भीतर ही एक नई इलेक्ट्रिक कार लेकर आएगी. अभी चीनी कंपनी बाओजुन ने चीन में Yep Plus इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 10.8 लाख रुपये (CNY 94K) है. इस एसयूवी को एमजी कॉमेट इलेक्ट्रिक के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसे चीन में वूलिंग के नाम से जाना जाता है. चीनी कंपनी बाओजुन एमजी मोटर की पैरेंट कंपनी SAIC मोटर की ही सहायक कंपनी है. 

5 डोर वाली वाली येप प्लस चीन बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुकी है. इसको SAIC और GENERAL MOTORS के ज्वाइंट वेंचर द्वारा बनाया गया है. एमजी मोटर और जेएसडब्ल्यू की पार्टनरशिप ईवी फोर व्हीलर को लेकर भारत की मार्केट में मारुति मोमेंट तैयार करना चाहती है. 

Baojun Yep Plus  इलेक्ट्रिक eSUV में दिए गए हैं ये फीचर्स 

इस एसयूवी को शानदार ऑफरोड लुक मिल रहा है. इसको दमदार बॉडी क्लैडिंग के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें फ्लोटिंग रूफ, एलईडी लाइटिंग, रूफ पर रेलिंग, सी और डी पलर के बीच एक बॉडी पैनल दिया गया है. इस कार में आपको 16 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं. इस कार में 150 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दे रखा है. इसके चारों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. 

ऐसा है इस कार का इंटीरियर

कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें आपको सॉफ्ट टच प्लास्टिक और कॉन्ट्रास्टिंग व्हाइट सिलाई के साथ डुअल टोन कलर स्क्रीम में एक फ्लैट मल्टीलेयर डैशबोर्ड मिलेगा. इसमें एमजी कॉमेट ईवी के जैसा ही सेंटर कंसोल दिया गया है. इसके अलावा 10.1 इंच और इंस्ट्रूमेंटल स्क्रीन 8.8 इंच यूनिट के साथ ही सेंटर इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. ये दोनों फ्री स्टैंडिंग स्क्रीन हैं. ये आपको 5 कलर ऑप्शन में मिलेगी.

मिलता है अच्छा बूट स्पेस

इस कार में आपको 385 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. बैक सीट को फोल्ड करने के बाद इस बूट स्पेस को 1715 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है. इस मॉडल की लंबाई 3,996 एमएम, चौड़ाई 1,760 एमएम, ऊंचाई 1,726 एमएम है. इसका व्हील बेस 2560 एमएम लंबा है. यह कार 5 डोर से लैस है. इसमें 28 स्टोरेज स्पेस भी दिए गए हैं.