2.72 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुई प्रीमियम और स्टाइलिश Maserati GranTurismo
Maserati GranTurismo On Road Price: Maserati GranTurismo को लॉन्च कर दिया गया है. भारत में इसकी कीमत 2.72 करोड़ रुपये से शुरू होती है. इस गाड़ी का डिजाइन बेहद ही स्टाइलिश है और यह कई खासियतों के साथ आती है. यहां हम आपको इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक सभी डिटेल्स दे रहे हैं.
Maserati GranTurismo On Road Price: Maserati ने भारतीय बाजार में GranTurismo लॉन्च किया है. इसके दो वेरिएंट होंगे जिसमें Modena और Trofeo शामिल होगा. इनकी कीमत 2.72 करोड़ और 2.90 करोड़ है. ये कीमत एक्स-शोरूम है. अगर लोग इसमें कुछ कस्टमाइजेशन कराना चाहते हैं तो उसके लिए अलग से पैसा देना होगा. Maserati भारत में फोल्गोर वर्जन नहीं ला रही है क्योंकि यह इलेक्ट्रिक है. हालांकि, कहा जा रहा है कि कंपनी ग्रैनकैब्रियो और लिमिटेड नंबर्स में GT2 स्ट्रैडेल लाएंगे.
Maserati GranTurismo में कई खासियतें दी गई हैं जिससे इसकी पावर कमाल की रहेगी और कार लवर्स को ये काफी पसंद आएंगी यहां हम आपको इसके पावरट्रेन ऑप्शन से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक सभी कुछ बता रहे हैं.
Maserati GranTurismo: पावरट्रेन ऑप्शन
Maserati GranTurismo को ग्लोबल लेवल पर तीन पावरट्रेन कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध कराया जाएगा. इनमें से दो ऑप्शन Modena और Trofeo हैं जो 3.0 लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन से लैस हैं. जबकि तीसरा ऑप्शन फोल्गोर है जिसमें ट्राई-मोटर इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया गया है. इसके सभी तीन वेरिएंट अब ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम भी दिया गया है.
Maserati GranTurismo: Modena स्पेसिफिकेशन
Modena वेरिएंट में V6 इंजन लगा है जो 476 bhp और 600 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिससे यह 302 km/h की मैक्सिमम स्पीड के साथ मात्र 3.9 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ सकता है.
Maserati GranTurismo: Trofeo स्पेसिफिकेशन
Trofeo वेरिएंट में एक ही इंजन से 542 bhp और 650 Nm का टॉर्क मिलता है, जिसे ट्विन-टर्बो कॉन्फ़िगरेशन द्वारा बढ़ाया गया है. यह 3.5 सेकंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ सकती है, जिससे इसकी मैक्सिमम स्पीड 320 km/h हो जाती है.
Maserati GranTurismo: इंटीरियर और फीचर्स
Maserati GranTurismo में एक ऐसा इंटीरियर है जो काफी अच्छा लग रहा है. इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है जो एनालॉग टाइमपीस की जगह ले सकता है. इसमें 8.8 इंच का टचस्क्रीन शामिल है जो क्लाइमेट कंट्रोल और सीट सेटिंग के लिए दिया गया है.