menu-icon
India Daily

Baleno-Brezza-Nexon-Creta नहीं, बल्कि इस कार के सर सजा बेस्ट सेलिंग कार का ताज

Largest Selling Car: भारत में लगातार तीसरे साल देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी रही. वहीं, FY24 में SUV सेगमेंट डॉमेस्टिक मार्केट में 50.4% तक बढ़ गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Maruti Suzuki WagonR

Largest Selling Car: भारतीय मार्केट में SUV सेगमेंट की मांग बढ़ती जा रही है. इसकी मार्केट हिस्सेदारी भी बड़ रही है, खासकर हैचबैक सेगमेंट में. इस सेगमेंट की एक कार काफी समय से मार्केट में धूम मचा रही है. वित्त वर्ष 24 में लगातार तीसरे साल देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का ताज मारुति सुजुकी वैगनआर के नाम है. जहां FY24 में SUV सेगमेंट डॉमेस्टिक मार्केट में 50.4% तक बढ़ गया है. वहीं, हैचबैक सेगमेंट घटकर 27.8% हो गया है. 4,229,566 यूनिट्स के साथ वित्त वर्ष 2024 में भारती तीसरे नंबर पर आ गया है. पहले दो नंबर पर चीन और अमेरिका है. 

मारुति सुजुकी रही सबसे ज्यादा बिकने वाली कार: मारुति सुजुकी वैगनआर वित्त वर्ष 24 में 2,00,177 यूनिट्स के साथ भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. यह FY23 में 2,12,000 यूनिट्स और FY22 में 1,89,000 यूनिट्स थी. FY24 में मारुति सुजुकी बलेनो ने 195,607 यूनिट्स, टाटा नेक्सॉन ने 171,697 यूनिट्स, मारुति सुजुकी ब्रेजा ने 169,897 यूनिट्स और हुंडई क्रेटा ने 161,653 यूनिट्स की बिक्री की. मारुति सुजुकी वैगनआर की कीमत 5,54,500 रुपये से शुरू होकर 7,37,500 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. मार्केट में इसकी टक्कर टाटा टियागो से होती है. 

मारुति सुजुकी वैगनआर की स्पेसिफिकेशन: मारुति सुजुकी वैगनआर में दो इंजन विकल्प हैं जिसमें 1.0 लीटर K10C पेट्रोल (67PS और 89Nm) और 1.2 लीटर K12N पेट्रोल (90PS और 113Nm) मौजूद हैं. दोनों इंजनों में 5 स्पीड एमटी और 5 स्पीड एएमटी विकल्प हैं. 1.0 लीटर K10C पेट्रोल यूनिट के साथ एक CNG ऑप्शन (57PS और 82Nm) भी है. यह बिना AMT ऑप्शन के 5 स्पीड MT के साथ आता है. यह एबीएस, ईबीडी, ईएससी और हिल-होल्ड जैसी सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आती है.