Maruti Suzuki Swift CNG: Maruti Suzuki इंडिया ने भारतीय मार्केट में एक नई गाड़ी लॉन्च कर दी है जो बजट रेंज वाले लोगों के लिए पेश की गई है. कंपनी ने Maruti Suzuki Swift CNG कार लॉन्च की है जिसे तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. इस नई कार के वेरिएंट में VXi, VXi (O) और ZXi शामिल हैं. इनकी कीमत 8.20 लाख रुपये से लेकर 9.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
यह एक हैचबैक कार है जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी हैं. जो लोग इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो वो ऑनलाइन या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं. कीमत की बात करें तो Swift VXi CNG की कीमत 8.19 लाख रुपये है. वहीं, Swift VXi (O) CNG की कीमत 8.46 लाख रुपये है. Swift ZXi CNG की कीमत 9.19 लाख रुपये है.
CNG Swift में Z12E, 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन लगा है जो 69.75hp की पावर और 101.8Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन को पहली बार सीएनजी ट्रीटमेंट दिया गया है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. इस हैचबैक में सिंगल लार्ज सिलेंडर सेटअप है. कंपनी ने दावा किया है कि नई Swift CNG में 32.85km/kg का फ्यूल एफिशिएंसी है. यह पिछली Swift CNG से 6% ज्यादा है.
बाकी फीचर्स की बात करें तो VXi स्पेक में एयरबैग, ESC, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, 14-इंच स्टील व्हील और पावर विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं. VXi (O) की बात करें तो इसमें हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसें फीचर्स दिए गए हैं.
टॉप-ऑफ-द-लाइन स्विफ्ट ZXi की बात करें तो इसमें DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, 15-इंच अलॉय व्हील, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर वॉशर वाइपर समेत काफी कुछ दिया गया है.