Maruti Suzuki Jimny 5-Door: भारत में बनी एक कार विदेश में तहलका मचा रही है. हम बात कर रहे हैं जापान की. मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर को जापानी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं इतनी ज्यादा बुकिंग हो रही है कि कंपनी को फिलहाल के लिए इसे रोकना पड़ गया.
मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर को भारत की तुलना में जापान में कहीं अधिक लोकप्रियता मिली है. जापान में इसकी जबरदस्त मांग को देखते हुए सुजुकी कॉर्प ने इसकी बुकिंग को अस्थायी रूप से रोक दिया है. कंपनी अब पहले से मिले 50,000 ऑर्डर्स की डिलीवरी पर ध्यान केंद्रित कर रही है.
मारुति सुजुकी ने हाल ही में भारत में निर्मित जिम्नी 5-डोर का जापान में निर्यात शुरू किया. जापान में इसे 'जिम्नी नोमाड' के नाम से बेचा जाएगा. यह भारत के हरियाणा स्थित गुरुग्राम प्लांट में निर्मित होने वाला दूसरा वाहन है, जिसे जापान में निर्यात किया गया है.
जापान-स्पेक मॉडल में कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे भारतीय संस्करण से अलग बनाते हैं. इसमें हीटेड ORVMs, हीटेड फ्रंट सीटें, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सुविधाएं शामिल हैं.
इंटीरियर की बात करें तो, इसमें ग्रे और ब्लैक अपहोल्स्ट्री, छोटा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश स्टार्ट/स्टॉप, एलईडी हेडलैंप और 15-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं. सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS और EBD जैसी सुविधाएँ मौजूद हैं.
जापान में जिम्नी 5-डोर की कीमत 2,651,000 येन से 2,750,000 येन (लगभग 14.86 लाख से 15.41 लाख रुपये) के बीच रखी गई है. इसे दो नए रंगों – शिफॉन आइवरी मेटैलिक और जंगल ग्रीन में पेश किया गया है.
जबकि भारत में इसकी बिक्री धीमी रही, जापान में यह एसयूवी जबरदस्त हिट साबित हुई है.