menu-icon
India Daily

'10 लाख से कम है बजट', नहीं समझ आ रहा किस कंपनी की कार लाएं घर? मारुति सुजुकी की इन टॉप मॉडल पर डालें नजर

भारत में 10 लाख से कम कीमत वाली 19 मारुति कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. 10 लाख से कम कीमत वाली शीर्ष मारुति कारें मारुति स्विफ्ट (6.49 - 9.64 लाख रुपये), मारुति डिजायर (6.84 - 10.19 लाख रुपये), मारुति अर्टिगा (8.96 - 13.26 लाख रुपये) हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Maruti suzuki cars under 10 lakhs rupees
Courtesy: Pinterest

इंडियन मार्केट में कई तरह के ग्राहक आते हैं. सबका बजट अलग-अलग होता है. लेकिन उन सब में एक बात एक समान होती है मॉडल दमदार हो. आज उन लोगों के लिए 10 कारों का विकल्प लेकर आए हैं जिनक बजट 10 लाख से कम है. भारत में 10 लाख से कम कीमत वाली 19 मारुति कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. 10 लाख से कम कीमत वाली शीर्ष मारुति कारें मारुति स्विफ्ट (6.49 - 9.64 लाख रुपये), मारुति डिजायर (6.84 - 10.19 लाख रुपये), मारुति अर्टिगा (8.96 - 13.26 लाख रुपये) हैं.

चलिए एक बार चेक कर लेते हैं कि लिस्ट. देशभर में  मारुति की ताजा कीमतों और ऑफ़र, विनिर्देशों, चित्रों, माइलेज, समीक्षाओं और अन्य डिटेल पर एक नजर डालते हैं. मारुतु सुजुकी की वो 10 कारें जिन्हें आप 10 लाख के बजट में खरीद सकते हैं.यहां हम आपको मारुति के 10 मॉडल, उसकी कीमत और लीटर के बारे में डिटेल में बता रहे हैं. 

कार का नाम कीमत लीटर
मारुति स्विफ्ट रु. 6.49 - 9.64 लाख ऑन-रोड 25.75 किमी प्रति लीटर
मारुति अर्टिगा रु. 8.96 - 13.26 लाख ऑन-रोड कीमत 20.51 किमी प्रति लीटर
मारुति ब्रेज़ा रु. 8.69 - 14.14 लाख ऑन-रोड कीमत 19.89 किमी प्रति लीटर
मारुति बलेनो रु. 6.70 - 9.92 लाख *ऑन-रोड कीमत  22.94 किमी प्रति लीटर
मारुति वैगन आर रु. 5.79 - 7.62 लाख ऑन-रोड कीमत प्राप्त करें 25.19 किमी प्रति लीटर
मारुति ऑल्टो K10 रु. 4.23 - 6.21 लाख ऑन-रोड कीमत प्राप्त करें 24.9 किमी प्रति लीटर
मारुति सेलेरियो रु. 5.64 - 7.37 लाख ऑन-रोड कीमत 26.68 किमी प्रति लीटर
मारुति इग्निस रु. 5.85 - 8.12 लाख ऑन-रोड कीमत प्राप्त करें 20.89 किमी प्रति लीट
मारुति ईको रु. 5.44 - 6.70 लाख ऑन-रोड कीमत प्राप्त करें 19.71 किमी प्रति लीटर
मारुति सियाज रु. 9.41 - 12.31 लाख ऑन-रोड कीमत प्राप्त करें 20.65 किमी प्रति लीटर