menu-icon
India Daily

Maruti Suzuki car Prices: अप्रैल में कार खरीदना होगा और महंगा, जानें कितनी तारीख चुकाने होंगे 62,000 रुपये ज्यादा

8 अप्रैल, 2025 से कार की कीमतें बढ़ाने की योजना बना ली है. मारुति सुजुकी ने अपने बयान में इसकी जानकारी दी है. सबसे अधिक वृद्धि उसकी ग्रैंड विटारा में की जा रही है, जिसके मूल्य में 62,000 रुपये तक की वृद्धि होगी. कंपनी का अर्टिगा मॉडल भी उपभोक्ताओं के लिए 12,500 रुपये तक महंगा हो जाएगा.  टाटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई जैसी अन्य वाहन निर्माता कंपनियों ने भी दाम बढ़ाने के लिए घोषणा की है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Maruti Suzuki car Prices
Courtesy: Pinterest

Maruti Suzuki car Prices hike: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी ने बुधवार को अपने ग्राहकों को झटका दिया है. कंपनी ने अपनी कारों के दाम को बढ़ाने का फैसला किया है. कीमतों में होने वाले बदलाव को लेकर जानकारी भी शेयर की है. आधिकारिक फाइलिंग जारी करते हुए कंपनी ने कहा कि नई कीमतें 8 अप्रैल, 2025 से लागू होंगी.

ऑटोमेकर ने आगे बताया कि वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का यह फैसला कई कारकों जैसे लागत, खर्च में वृद्धि और नीतिगत बदलावों को प्रबंधित करने के कारण लिया गया है. इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि उसका उद्देश्य ग्राहकों को इन बदलावों के प्रभाव से बचाना है, लेकिन उसे कुछ दबाव से राहत भी देनी है.

मारुति सुजुकी ने क्या कहा?

मारुति सुजुकी ने अपने बयान में कहा, 'बढ़ती इनपुट लागत, परिचालन व्यय, नियामक परिवर्तनों और फीचर परिवर्धन के कारण, कंपनी ने 8 अप्रैल, 2025 से कार की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है. हालांकि कंपनी लागत को अनुकूलित करने और अपने ग्राहकों पर प्रभाव को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन कंपनी कुछ बढ़े हुए खर्चों को बाजार में डालने के लिए विवश है.'

मूल्य संशोधन का विवरण साझा करते हुए, वाहन निर्माता ने कहा कि सबसे अधिक वृद्धि उसकी ग्रैंड विटारा में की जा रही है, जिसके मूल्य में 62,000 रुपये तक की वृद्धि होगी.

कंपनी का अर्टिगा मॉडल महंगा

विटारा के साथ-साथ कंपनी का अर्टिगा मॉडल भी उपभोक्ताओं के लिए 12,500 रुपये तक महंगा हो जाएगा. कंपनी ने बताया कि यह बढ़ोतरी वाहनों की एक्स-शोरूम कीमत के संबंध में बताई जा रही है.

मारुति सुजुकी के वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी

नमूना - वएक्स-शोरूम कीमत में वृद्धि

  1. ग्रैंड विटारा - 62,000 रुपये तक
  2. ईको -   22,500 रुपये तक
  3. वैगन-आर  -  14,000 रुपये तक
  4. अर्टिगा  -  12,500 रुपये तक
  5. एक्सएल6  -  12,500 रुपये तक
  6. डिजायर टूर एस-    3,000 रुपये तक
  7. फ्रोंक्स -   2,500 रुपये तक

मारुति के अलावा टाटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई जैसी अन्य वाहन निर्माता कंपनियों ने भी घोषणा की है कि वे अप्रैल से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं. कंपनियों ने बताया है कि बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन व्यय कीमतों में वृद्धि के पीछे मुख्य कारण हैं.