menu-icon
India Daily

लॉन्च हो गई Mahindra XUV 3XO, जान लीजिए कीमत और फीचर

Mahindra XUV 3XO: लंबे इतंजार के बाद आखिरकार महिंद्रा ने अपनी मोस्ट अवेटेड  एक्सयूवी 3एक्सओ को लॉन्च ही कर दिया है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO: आखिरकार महिंद्र ने मोस्ट अवेटेड एक्सयूवी 3एक्सओ को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये  है. XUV300 की तुलना में XUV 3XO एक नई डिजाइन, नए फीचर, नई टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में लॉन्च हुई है.

एक्सयूवी 3एक्सओ के कई वैरिएंट हैं. अगर वैरिएंट की बात करें तो इसमें MX1, MX2, MX3, MX2 Pro, MX3 Pro, AX5, AX5L, AX7,  और AX7L शामिल है.

क्या है Mahindra XUV 3XO की खासियत?

महिंद्रा की इस नई एक्सयूवी की डिजाइन भी अपने आप में बहुत अलग है. यह  महिंद्रा की आने वाली BE इलेक्ट्रिक एसयूवी से इंस्पायर्ड लग रही है .इसमें इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स  के साथ ऑल-एलईडी हेडलाइट्स, ग्रिल, बड़े सेंट्रल एयर इनटेक के साथ अपडेटेड बम्पर और ज्यादा एंगुलर नोज है.


इंटीरिर भी है शानदार

बात करें इंटीरियर की तो इसका इंटीरियर XUV400 प्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी जैसा ही लग रहा है. इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है. नया स्टीयरिंग व्हील, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री राउंड कैमरा, लेदरेट सीट, और रियर एसी वेंट जैसी सुविधाएं भी इसमें दी गई हैं.

XUV 3XO में 3 पॉवर विक्लप दिए गए हैं. एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, एक 1.2-लीटर GDi टर्बो पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है.

कितनी है XUV 3XO की कीमत?

Mahindra XUV 3XO के अलग-अलग वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत नीचे दी गई है.

  1. एमएक्स1 प्रो - रु. 7.49 लाख
  2. एमएक्स2 प्रो – रु. 8.99 लाख
  3. एमएक्स2 प्रो एटी - रु. 9.99 लाख
  4. एमएक्स3 - रु. 9.49 लाख
  5. AX5 - रु. 10.69 लाख
  6. AX5L MT - रु. 11.99 लाख
  7. AX5L AT - रु. 13.49 लाख
  8. AX7 - रु. 12.49 लाख
  9. AX7L - रु. 13.99 लाख