Mahindra XUV 3XO: आखिरकार महिंद्र ने मोस्ट अवेटेड एक्सयूवी 3एक्सओ को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है. XUV300 की तुलना में XUV 3XO एक नई डिजाइन, नए फीचर, नई टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में लॉन्च हुई है.
महिंद्रा की इस नई एक्सयूवी की डिजाइन भी अपने आप में बहुत अलग है. यह महिंद्रा की आने वाली BE इलेक्ट्रिक एसयूवी से इंस्पायर्ड लग रही है .इसमें इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ ऑल-एलईडी हेडलाइट्स, ग्रिल, बड़े सेंट्रल एयर इनटेक के साथ अपडेटेड बम्पर और ज्यादा एंगुलर नोज है.
Welcome to our state-of-the-art manufacturing facility at Nashik - the backdrop for the launch of the Mahindra XUV 3XO. Get ready to experience #EverythingYouWantAndMore.
— Mahindra XUV 3XO (@MahindraXUV3XO) April 29, 2024
Witness the worldwide premiere of the XUV 3XO here: https://t.co/gxzvzWXryH pic.twitter.com/4dmkPTx6L7
बात करें इंटीरियर की तो इसका इंटीरियर XUV400 प्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी जैसा ही लग रहा है. इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है. नया स्टीयरिंग व्हील, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री राउंड कैमरा, लेदरेट सीट, और रियर एसी वेंट जैसी सुविधाएं भी इसमें दी गई हैं.
XUV 3XO में 3 पॉवर विक्लप दिए गए हैं. एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, एक 1.2-लीटर GDi टर्बो पेट्रोल और एक 1.5-लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है.
Standout design ✅
— Mahindra XUV 3XO (@MahindraXUV3XO) April 29, 2024
Class-leading tech ✅
Exclusive first-in-segment features ✅
The drive of your life ✅
Indeed, it is #EverythingYouWantAndMore.
Say hello to the Mahindra XUV 3XO.
Know more: https://t.co/os2eXtJzgR#EverythingYouWantAndMore #The3XFactor #XUV3XO pic.twitter.com/MFsFJjCkcY
Mahindra XUV 3XO के अलग-अलग वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत नीचे दी गई है.