menu-icon
India Daily

Mahindra Launched SUV BE 6e: धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ महिन्द्रा का नया एसयूवी, जानें क्या है कीमत

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने अपने पहले ग्राउंड-अप इलेक्ट्रिक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV), BE 6e और XEV 9e को लॉन्च कर दिया गया है. जिसके फीचर से लेकर कीमत तक सब दमदार हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Mahindra Launched SUV BE 6e
Courtesy: Pinteres

Mahindra Launched SUV BE 6e: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने मंगलवार को अपने पहले ग्राउंड-अप इलेक्ट्रिक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV), BE 6e और XEV 9e को लॉन्च करने की घोषणा की थी. इंतजार को खत्म करते हुए इसे लॉन्च कर दिया गया है.  जिनकी कीमत क्रमशः ₹ 18.9 लाख और ₹ 21.9 लाख (एक्स-शोरूम) है.  

इन एसयूवी की डिलीवरी इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में शुरू होगी. एसयूवी निर्माता दो नए ईवी के लॉन्च से पहले प्रमुख महानगरों में अपने डीलर नेटवर्क को भी नया रूप दे रहा है.

नई कारों के लिए फीचर्स एक बड़ा आकर्षण होते हैं और खास तौर पर एसयूवी स्पेस में, जबकि महिंद्रा ने XEV 9e और BE 6e की उपकरण सूची के मामले में कई सेगमेंट में छलांग लगाई है.

 फीचर्स 

1. XEV 9e में कम से कम तीन स्क्रीन हैं, जिनमें से एक स्क्रीन पैसेंजर के लिए भी है, जिसमें पैसेंजर के इस्तेमाल के लिए कुछ एंटरटेनमेंट फंक्शन भी शामिल हैं. यह फीचर आम तौर पर हाई एंड लग्जरी कारों में देखा जाता है.

2. ये दोनों ईवी डॉल्बी एटमॉस के साथ 16 स्पीकर वाले हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम के साथ आते हैं, जबकि इनमें एआर रहमान द्वारा निर्मित ध्वनि धुनों के साथ प्रीसेट थीम भी हैं.

3. कार में एक सेल्फी कैमरा मौजूद है जो ड्राइवर को ट्रैक करता है, साथ ही आप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं.

4. जबकि कई कारों में 360 डिग्री कैमरा होता है, ये दोनों इलेक्ट्रिक वाहन ऑटोपार्क फंक्शन के साथ आते हैं जो रिमोट कंट्रोल पार्किंग के साथ-साथ तंग जगहों पर भी आपके लिए पार्क कर देता है!

5. एक अन्य विशेषता संवर्धित वास्तविकता HUD है और इसे जानकारी, चमक और आकार के लिए भी अनुकूलित किया जा सकता है.

6. इसमें इन्फिनिटी रूफ भी है जिसमें ग्लास रूफ तक विस्तारित अनुकूलन योग्य परिवेश प्रकाश व्यवस्था शामिल है.