menu-icon
India Daily

Thar Roxx बनाम Jimny: किस 5-डोर कार में है दम और कौन है पानी कम? यहां जानें

Mahindra Thar Roxx vs Maruti Suzuki Jimny: अगर आप इन 5 डोर वाली गाड़ियों के बीच कंफ्यूज हैं कि कौन-सी कार आपके लिए बेस्ट रहेगी, तो यहां हम आपको इसके बारे में हर डिटेल दे रहे हैं. कीमत से लेकर फीचर्स तक, यहां जानें दोनों में से कौन है आपके लिए बेस्ट. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mahindra Thar Roxx vs Maruti Suzuki Jimny
Courtesy: Mahindra & Maruti

Mahindra Thar Roxx vs Maruti Suzuki Jimny: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में कुछ ही समय पहले नई Thar Roxx लॉन्च की है. डॉमेस्टिक मार्केट में इस कार को सबसे कड़ा कॉम्पेटीशन Maruti Suzuki Jimny देगी. इन दोनों गाड़ियों का अपना फैन बेस है. दोनों ब्रांड- Thar और Jimny अपनी ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटीज के लिए बेहद ही लोकप्रिय हैं. अब लोग थोड़े कंफ्यूज हो रहे हैं कि आखिर इन दोनों में से उनके लिए बेस्ट क्या है. 

अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो यहां हम आपको Thar Roxx और Jimny के बारे में बता रहे हैं जिससे आप यह समझ पाएंगे कि आपके लिए कौन-सी गाड़ी बेस्ट है. यहां देखें कीमत से लेकर फीचर्स तक आपके लिए 5-डोर Thar Roxx और 5-डोर Jimny में से कौन-सी बेस्ट है. 

Thar Roxx बनाम Jimny: इंजन और ट्रांसमिशन

Thar Roxx में पेट्रोल (2.0-लीटर TGDI mStallion) और डीजल (2.2-लीटर mHawk) दोनों इंजन ऑप्शन हैं. पेट्रोल यूनिट 152PS/330Nm, 162PS/330Nm और 177PS/380Nm ट्यून में उपलब्ध है. जबकि डीजल यूनिट 152PS/330Nm और 175PS/370Nm ट्यून में उपलब्ध है. ट्रांसमिशन ऑप्शन्स की बात करें तो इसमें 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT टॉर्क कन्वर्टर शामिल हैं.

Jimny में केवल पेट्रोल इंजन है. इसमें K15B 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105PS/134Nm) लगा है. इसे 5-स्पीड MT या 4-स्पीड AT के साथ खरीदा जा सकेगा. 

Thar Roxx बनाम Jimny: ड्राइव सिस्टम

Thar Roxx की बात करें तो इसमें RWD और 4WD दोनों ही ऑप्शन उपलब्ध हैं. जबकि Jimny में केवल 4WD (ALLGRIP PRO) है.

Thar Roxx बनाम Jimny: डायमेंशन

Thar Roxx की लंबाई 4428mm, चौड़ाई 1870mm और ऊंचाई 1923mm है. इसका व्हीलबेस 2850mm लंबा है. इसका एप्रोच एंगल 41.7-डिग्री, डिपार्चर एंगल 36.1-डिग्री और रैंप ओवर एंगल 23.9-डिग्री है.

Jimny की बात करें तो इसमें यह एक सब-4 मीटर SUV है. यह 3985mm लंबी, 1645mm चौड़ी और 1720mm ऊंची है. इसका व्हीलबेस 2590mm है. एप्रोच एंगल 36-डिग्री, डिपार्चर एंगल 46-डिग्री और रैंप ओवर एंगल 24-डिग्री है.

Thar Roxx बनाम Jimny: कीमत

Mahindra ने अभी तक Thar Roxx के केवल RWD वेरिएंट की कीमत के बारे में ही बताया है. इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 12.99 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. जबकि Thar Roxx RWD डीजल की कीमत 13.99 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है