Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा ने हाल ही में थार का 5 डोर वैरिएंट लॉन्च किया है. इसे थार रॉक्स भी कहा जा रहा है. यह न्यू एसयूवी न केवल सभी डायमेंशन में बड़ी है, बल्कि कई ऐसे फीचर्स भी देती है जो 3-डोर वाले वैरिएंट में नहीं मिलते हैं. इन्हीं स्पेशल फीचर्स की वजह से लोग इसको लेकर खासा एक्साइटेड हैं. महिंद्रा की पुरानी थार साल 2020 से बिक्री के लिए मौजूद है.
अब आप इस नई महिंद्रा थार रॉक्स के फीचर्स के बारे में जान लीजिए
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स: थार रॉक्स में 3 डोर वैरिएंट में मौजूद ब्लैक थीम की तुलना में न्यू व्हाइट अपबोल्स्ट्री मिलती है. इतना ही नहीं नए अपहोल्स्ट्री के साथ नई महिंद्रा थार में वेंटिलेट फ्रंट सीट भी मिलती हैं. कार में ड्राइवर सीट को इलेक्ट्रिकल एडजस्टमेंट मिलता है. वहीं, को-ड्राइवर सीट्स को मैनुअली एडजस्ट किया जा सकता है.
सनरूफ: महिंद्रा थार रॉक्स में दो सनरूफ के विकल्प मिलते हैं. इसमें एक सिंगल पैन इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और दूसरा डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ है. थार रॉक्स टॉप वैरिएंट में ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलैक्रट्रिक पार्किंग ब्रेक भी मिलता है.
प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम : नई थार रॉक्स में हरमन कॉर्डन-सोर्स किए गए 8 स्पीकर और एक सब-वूफर के साथ एक अच्छा साउंड सिस्टम मिलता है. आउटपुट क्वालिटी को अपनी पसंद के आधार पर ट्यून इन करने के लिए कई साउंड मोड भी हैं.
लेवल 2 ADAS सूट: नई महिंद्रा थार को लेवल 2 एडीएस सूट के साथ पेश किया जा रहा है. इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेक, हाई बीम असिस्ट और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स शामिल हैं.
360 डिग्री सराउंड कैमरा: XUV 3XO सहित कई हालिया मॉडलों की तरह थार राक्स में 360 डिग्री सराउंट कैमरा का विकल्प मिलता है. इसके अलावा ब्लाइंड स्पॉट और फ्रंट पार्किंग सेंसर का भी विकल्प मिलता है.
ऑल एलईडी लाइटिंग: नई थार रॉक्स में सी -शेप्ड DRL, प्रोजेक्ट हेडलैंप, फॉग लैंप, टर्न इंडिकेटर, टेललैंप और यहां तक कि हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप सहित कई एलईडी लाइटिंग सेटअप का विकल्प मिलता है.
कीलेस स्टार्ट/ स्टॉप बटन: 3 डोर वाली थार की तुलना में नई थार में कीलेस स्टार्ट और स्टॉप का विकल्प मिलता है. हालांकि इसमें कीलेस एंट्री फंक्शन का अभाव है. इसके अलावा इसमें 19 इंच के अलॉय व्हील्स, बड़ा बूट स्पेस, लंबा व्हीलबेस, ऑटोमैटिक वाइपर जैसे कई अन्य फीचर्स भी मिलते हैं.