Thar Roxx Negative Points: महिंद्रा थार रॉक्स को 14 अगस्त को लॉन्च किया गया था और इसके बाद से ही भारतीय एसयूवी मार्केट में काफी हलचल मच गई है. यह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है. इसका 5 डोर डिजाइन काफी अच्छा लग रहा है और इसमें पहले वाले वेरिएंट के मुकाबले नया डिजाइन, केबिन में नए अपहोल्स्ट्री और कई सुविधाएं दी गई हैं. इसी के चलते यह इसे लोग काफी पसंद करता है.
फीचर्स तक अच्छे है लेकिन क्या यह आपके लिए या आपके परिवार के लिए सही रहेगी. थार रॉक्स में बैक सीट पर बैठे लोगों के लिए ज्यादा जगह दी गई है. अब लेवल 2 ADAS या एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ, इसमें कुछ कमियां भी हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही प्वाइंट्स बता रहे हैं जो इसकी कमियां कही जा सकती हैं.
थार रॉक्स के अंदर के अपहोल्स्ट्री को व्हाइट कलर के शाइनी शेड में बनाया गया है. हालांकि, इससे केबिन थोड़ा प्रीमियम लगता है लेकिन सही मायने में यह एक ऐसी कार है जो वाइल्स जगहों के लिए बनाई गई है. इस कलर को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है.
एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ कंपेटिबल बनने के लिए महिंद्रा को एंड्रेनोएक्स-पावर्ड इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर इंटरफेस को जल्दी से अपडेट करने की जरूरत है. जिस समय इसे लॉन्च किया गया उस समय इस कार में एप्पल कारप्ले की सुविधा उपलब्ध नहीं थी.
थार कई चीजों के लिए जाना जाता है लेकिन इसकी माइलेज के लिए नहीं. इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल मोटर दी गई है. कई रिपोर्ट्स में देखा गया है कि इसकी माइलेज बहुत अच्छी नहीं है. ऐसे में कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स की माइलेज पर ध्यान देने की जरूरत है.