menu-icon
India Daily

Mahindra Thar पर भारी डिस्काउंट, केवल इतने रुपये में घर लाएं अपने सपनों की गाड़ी

Mahindra Thar पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में महिंद्रा एंड महिंद्रा देश की की प्रमुख निर्माता कंपनियों में से एक है. अगर आप भी यह खरीदना चाहते हैं तो यह सही समय है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Mahindra Thar Price
Courtesy: Pinteres

Mahindra Thar Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत की प्रमुख निर्माता कंपनियों में से एक है, जिसके लाइनअप में कुछ सबसे लोकप्रिय एसयूवी हैं. ब्रांड के मॉडलों की उच्च मांग के कारण अक्सर प्रतीक्षा अवधि अधिक होती है.

यही बात ब्रांड की बिक्री संख्या में भी दिखाई देती है. इन संख्याओं को और बढ़ाने के लिए, ऑटोमेकर नवंबर 2024 में अपने कुछ मॉडलों पर भारी छूट दे रहा है. ये छूट मॉडल के आधार पर ₹ 3 लाख तक बढ़ जाती है.

कितने वेरिएंट में मौजूद है

खास तौर पर, भारतीय ऑटोमेकर महिंद्रा थार के सबसे हाईएस्ट 4x4 वेरिएंट पर 3 लाख रुपये तक का कैश बेनिफिट दे रहा है. ध्यान देने वाली बात यह है कि लाइफस्टाइल एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट वाहन के डीजल-पावर्ड वर्जन की तुलना में ज्यादा बेनिफिट के साथ उपलब्ध हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि एसयूवी की शुरुआती कीमत फिलहाल एंट्री-लेवल RWD वेरिएंट के लिए 11.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, टॉप-स्पेक वर्जन की कीमत 17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

फिलहाल तीन ट्रिम लेवल

खास बात यह है कि महिंद्रा थार में फिलहाल तीन ट्रिम लेवल हैं: LX, AX Opt और LX Earth ED. इस SUV में दो डीजल इंजन विकल्प और एक पेट्रोल इंजन है. डीजल इंजन विकल्प 2.2-लीटर और 1.5-लीटर हैं. पेट्रोल इंजन विकल्प 2.0-लीटर TGDi है जिसे ब्रांड mStallion कहता है. इन पावर यूनिट को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

नकद छूट

भारतीय निर्माता XUV400 EV पर ₹ 3 लाख तक की छूट भी दे रहा है. ये लाभ नकद छूट और एक्सचेंज बोनस के रूप में हैं. इस बीच, महिंद्रा बोलेरो नियो ₹ 1.20 लाख तक के ऑफर के साथ उपलब्ध है. इसमें ₹ 70,00 तक की नकद छूट, ₹ 20,000 का एक्सचेंज बोनस और ₹ 30,000 की एक्सेसरीज शामिल हैं.

इसके साथ ही, लोकप्रिय स्कॉर्पियो एन के टॉप-स्पेक 4WD वेरिएंट पर ₹ 50,000 तक की छूट है. वर्तमान में, एसयूवी ₹ 13.58 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेची जाती है और ₹ 24.54 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है . इसी तरह, XUV700 पर ₹ 40,000 तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.