Mahindra Sales 2025: जनवरी में महिंद्रा कारों की हुई धुआंधार बिक्री, बढ़ गई ग्राहकों की संख्या

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी को साल के पहले महीने में जोरदार फायदा हुआ है. बिक्री के मामले में कंपनी को 16% की वृद्धि दर्ज हुई है. खासकर पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में ग्राहकों की पहली पसंद महिंद्रा ही रही.

Pinterest

Mahindra Sales 2025: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कुल बिक्री में 16% की वृद्धि दर्ज की है. भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट पर पकड़ बनाए रखने के साथ ही इसने वाणिज्यिक वाहन सेगमेंट में कुछ हिस्सेदारी खो दी है.

कंपनी ने भारतीय ग्राहकों की पसंद और रुझान को भी ध्यान में रखा है. कंपनी के पास अपने नाम के तहत यात्री वाहनों की एक श्रृंखला है, जैसे- महिंद्रा थार, थार रॉक्स, एक्सयूवी 700, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी 3एक्सओ, बोलेरो, और बहुत कुछ.

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में ग्रोथ

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कंपनी की ग्रोथ तो हुई है, लेकिन महिंद्रा के कमर्शियल सेगमेंट में गिरावट देखने को मिली है. LCV < 2T की बिक्री में 12 फीसदी की गिरावट आई है, क्योंकि जनवरी 2024 में इसकी बिक्री 4,039 यूनिट थी, जो अब जनवरी 2025 में 3541 यूनिट रह गई है. इसके अलावा महिंद्रा के दूसरे सेगमेंट जैसे- LCV 2T, LCV 3.5T और LCV 3.5T + MHCV में क्रमश: 5 फीसदी, 4 फीसदी और 2 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

कंपनी ने क्या कहा?

एमएंडएम लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष वीजय नाकरा ने कहा, 'हमने नए साल की शुरुआत 50659 एसयूवी बेचकर की, जो 18% की वृद्धि है और कुल 85432 वाहन बेचकर की, जो 16% की वृद्धि है.

हमारी इलेक्ट्रिक ओरिजिन एसयूवी, BE6 और XEV 9E ने हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में बहुत रुचि दिखाई. हमने 14 जनवरी को इन वाहनों के लिए टेस्ट ड्राइव शुरू की और इन वाहनों को अपने ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए उत्साहित हैं. इन वाहनों की बुकिंग 14 फरवरी से शुरू होगी.'

महिंद्रा की फेमस कारें

  • महिंद्रा थार (Mahindra Thar) – ऑफ-रोडिंग के लिए शानदार एसयूवी, दमदार इंजन और रग्ड डिज़ाइन के साथ आती है.
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio-N & Classic) – दमदार लुक और हाई-परफॉर्मेंस के लिए प्रसिद्ध.
  • महिंद्रा XUV700 – एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और ADAS से लैस प्रीमियम एसयूवी.
  • महिंद्रा XUV300 – सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, सुरक्षा फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है.
  • महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) – ग्रामीण इलाकों में बेहद लोकप्रिय, मजबूत और टिकाऊ एसयूवी.
  • महिंद्रा माराज़ो (Mahindra Marazzo) – एमपीवी (MPV) सेगमेंट में स्टाइलिश और आरामदायक कार.
  • महिंद्रा ई-व्हीकल (EVs) – महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी तेजी से लोकप्रिय हो रही है.