Jimny 5-Door: 'मेड इन इंडिया' जिम्नी 5-डोर का जापान में अनावरण किया गया है. यह कंपनी का दूसरा मॉडल है जिसे वित्त वर्ष 2024-25 में जापान में निर्यात किया जाएगा. इससे पहले अगस्त 2024 में फ्रोंक्स को निर्यात किया गया था. उल्लेखनीय है कि जिम्नी 5-डोर का निर्माण विशेष रूप से मारुति सुजुकी की हरियाणा के गुरुग्राम स्थित विनिर्माण सुविधा में किया जाता है.
वैश्विक ऑफ-रोडर के रूप में इसकी एक मजबूत विरासत है और इसे लगभग 100 देशों में निर्यात किया जाता है. जापान में इस प्रसिद्ध 4WD SUV की शुरूआत मारुति सुजुकी की निर्यात यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि यह वित्त वर्ष 2024-25 में सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के घरेलू बाजार में आपूर्ति की जाने वाली फ्रोंक्स के बाद दूसरी SUV बन गई है.
इस अवसर पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने कहा, 'जापान में 'मेड इन इंडिया' जिम्नी 5-डोर की शुरूआत हमारी विनिर्माण क्षमता में उत्कृष्टता के वैश्विक स्तर का प्रमाण है. यह अगस्त 2024 में फ्रोंक्स के बाद इस वित्तीय वर्ष (वित्त वर्ष 2024-25) में जापान को निर्यात किया जाने वाला हमारा दूसरा मॉडल है.'
उन्होंने कहा, 'वित्त वर्ष 2024-25 में जिम्नी दूसरी सबसे अधिक निर्यात की जाने वाली मारुति सुजुकी कार है. मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे बाजारों में इसकी शानदार सफलता के बाद, हमें विश्वास है कि यह जापान में ग्राहकों को प्रसन्न करेगी. जिम्नी का निर्यात 'दुनिया के लिए मेक-इन-इंडिया' के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.'
जिम्नी का 3-डोर वर्जन जापानी बाजार में पहले से ही बिक्री पर है. 5-डोर वर्जन प्रतिष्ठित ऑफ-रोडर ब्रांड की लोकप्रियता को और बढ़ाएगा. सुजुकी ने दुनिया भर में 199 देशों और क्षेत्रों में जिम्नी 3-डोर की 3.5 मिलियन से अधिक इकाइयां बेची हैं.
मारुति सुजुकी ने कैलेंडर वर्ष 2024 में लगभग 100 देशों में 3.23 लाख से अधिक वाहन भेजे. कैलेंडर वर्ष 2024 में भारत के कुल यात्री वाहन निर्यात में कंपनी की हिस्सेदारी 43.5% होगी.