कम कीमत में भी आपकी सेफ्टी रहेगी बरकरार, आज ही घर ले आएं ये दमदार Cars
Safest Budget Cars In India: अगर आपके पास पैसे कम हैं और अपनी फैमिली के लिए एक अच्छी और दमदार सेफ्टी फीचर्स वाली कार खोज रहे हैं तो ये Cars आपकी इस तलाश को पूरा कर सकती हैं. भारत में मिलने वाली इन Cars को Global NCAP में सेफ्टी के मामले में अच्छी रेटिंग मिली है. इस संस्थान द्वारा कारों को कई राउंड्स में टेस्ट किया जाता है.
Safest Budget Cars In India: कार खरीदने का सपना हर किसी का होता है. हर कोई चाहता है कि उसे उसके बजट में ऐसी कार मिले, जो सेफ्टी के मामले में भी किसी से कम न हो, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है. कम कीमत की कारों में सेफ्टी दमदार नहीं होती है.वहीं, जिनकी सेफ्टी रेटिंग अच्छी होती है तो उनकी कीमत काफी हाई होती है. ऐसे में समस्या आती है कि कौन सी कार खरीदी जाए तो सेफ्टी के मामले में अव्वल तो हो लेकिन कीमत में ज्यादा न हो.
Global NCAP संस्थान द्वारा सुरक्षा के आधार पर कारों की रेटिंग की जाती है. इसके लिए कारों का कई राउंड टेस्ट किया जाता है. इसमें देखा जाता है कि अगर कोई सड़क दुर्घटना होती है तो कौन सी कार व्यस्कों मतलब एडल्ट्स और कौन सी कार चाइल्ड्स के लिए सेफ है. इस संस्थान द्वारा भारत में बिकने वाली कुछ ऐसी कारों को भी अच्छी रेटिंग दी गई है, जिनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है. ऐसे में आप इन कारों को आराम से अपने बजट में अपना बना सकते हैं.
Tata Punch
टाटा की ये गाड़ी अपने सेगमेंट मात्र इकलौती ऐसी कार है, जिसे Global NCAP द्वारा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई हैं. इसका सीएनजी वेरिएंट्स भी भारत में आता है. यह 5 सीटर माइक्रो एसयूवी 6 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.10 लाख रुपये है.
Nissan Magnite
सेफ्टी के मामले में निसान मैग्नाइट काफी अच्छी कार है. यह कम बजट वाली गाड़ी है. इसको क्रैश टेस्ट में 4 स्टार मिले हैं. कंपनी इसको नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में लाई है. इसका एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख से शुरू हो जाता है.
Tata Altroz
सेफ्टी के मामले में शानादार कार बनाने वाली भारत की कंपनी टाटा की यह कार 5 स्टार रेटेड हैचबैक है. इसकी शुरुआती कीमत 6.60 लाख रुपये से शुरू होती है और 10.74 लाख रुपये तक जाती है.
Renault Kiger
रेनो काइगर को सेफ्टी के मामले में 4 स्टार रेटिंग मिली है. यह एसयूवी अलग-अलग वेरिएंट्स में कई तरह के सेफ्टी फीचर्स भी देती है. काइगर का एक्स शोरूम प्राइस 6.50 लाख रुपये से शुरू होती है और यह 11.23 लाख रुपये तक जाती है.
Disclaimer : आपके द्वारा चुने गए वैरिएंट्स और मॉडल अलग भी हो सकते हैं. theindiadaily.com इसकी पुष्टि नहीं करता है. अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी के शोरूम को विजिट कर सकते हैं.